- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- झुड़पी-जंगल के चलते कई प्रोजेक्ट...
झुड़पी-जंगल के चलते कई प्रोजेक्ट प्रभावित, 12 को होगी बैठक - आयुक्त संजीव कुमार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नागपुर विभाग के प्रभारी विभागीय आयुक्त डॉक्टर संजीव कुमार ने कहा कि झुड़पी-जंगल के मुद्दे के कारण कई प्रोजेक्ट लंबित होते हैं। इसे देखते हुए 12 सितंबर को वन विभाग के उच्च अधिकारियों के साथ अहम बैठक बुलाई गई है। प्रभारी विभागीय आयुक्त का चार्ज संभालने के बाद पहली बार मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि झुड़पी-जंगल के कारण कई प्रोजेक्ट प्रभावित हो रहे हैं। वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर इन मामलों को सुलझाया जाएगा और इसकी दिक्कतों को दूर किया जाएगा मिहान में जारी काम को गति दी जाएगी। मिहान गोसीखुर्द मालगुजारी तालाब जलयुक्त शिवार जैसे कामों में और तेजी लाई जाएगी।
कामों में और तेजी लाने के प्रयास
उन्होंने कहा कि पूर्व विभागीय आयुक्त अनूप कुमार ने जो काम शुरू किए थे उसे और तेजी से किया जाएगा। जो काम चल रहे हैं, उसे जारी रखा जाएगा। मालगुजारी तालाब के बारे में बताया कि नागपुर विभाग में 6740 मालगुजारी तालाब हैं, इसकी रिपेयरिंग पर ध्यान दिया जाएगा। मनरेगा के तहत विभाग में 330000 कामगार रजिस्टर्ड हैं। उन्होंने कहा कि 2017-18 मई 590 करोड़ के राजस्व का लक्ष्य रखा गया था। राजस्व की वसूली लक्ष्य से ज्यादा यानी 654 करोड़ हुई इसी तरह इस वर्ष 613 करोड़ के राजस्व वसूली का टारगेट रखा गया है।
हाल ही में हुई बारिश पर समाधान व्यक्त करते हुए कहा कि 6 सितंबर तक विभाग में 938 मि मी बारिश हुई है इससे फसल को लाभ होगा। जलयुक्त शिवार की सराहना करते हुए कहा कि 2000 1617 में 168000 हेक्टेयर एजुकेशन हुआ। इसी तरह 2017 18 मई 70000 हेक्टेयर एरिगेशन का काम हुआ जलयुक्त शिवार से पानी की की समस्या दूर हो रही है।
Created On :   6 Sept 2018 8:18 PM IST