- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Maratha reservation : Hearing of issue on 7th August in High Court
दैनिक भास्कर हिंदी: मराठा आरक्षण : बॉम्बे हाईकोर्ट में सात अगस्त को होगी सुनवाई

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मराठा आरक्षण को लेकर जारी आंदोलन के हिंसक होने की जानकारी मिलने के बाद बांबे हाईकोर्ट ने इस विषय पर सात अगस्त को सुनवाई रखी है। पहले मराठा आरक्षण से जुड़ी याचिका पर 14 जून को सुनवाई होनी थी। किंतु शुक्रवार को याचिकाकर्ता विनोद पाटील ने हिंसक रुप ले चुके मराठा आंदोलन की ओर अदालत का ध्यान अाकर्षित कराया।
पाटील ने जस्टिस आरवी मोरे व जस्टिस अनूजा प्रभुदेसाई के सामने कहा कि अब तक मराठा आरक्षण को लेकर सात लोगों के आत्महत्या करने की जानकारी सामने आ चुकी है। इसलिए इस प्रकरण से जुड़ी याचिका पर जल्द से जल्द सुनवाई की जाए। इन दलीलों को सुनने के बाद बेंच ने कहा कि हम सात अगस्त को मराठा आरक्षण से जुड़ी याचिका पर सुनवाई करेंगे। पहले इस पर 14 जून को सुनवाई होनी थी। पाटील ने साल 2017 में इस विषय पर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।
पाटील ने कहा है कि मराठा आरक्षण से जुड़ा मामला काफी समय से पिछड़ा आयोग के सामने प्रलंबित है। इसलिए अदालत सरकार व आयोग को एक निश्चित समय सीमा के भीतर अपना काम पूरा करने का निर्देश दें। ताकि शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश प्रक्रिया के दौरान मराठा समुदाय के छात्रों को आरक्षण का लाभ मिल सके।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl