फिल्म बाजार से मिलेगा मराठी फिल्मों-सीरियल को बाजार

Marathi films-serials will get market from film market
फिल्म बाजार से मिलेगा मराठी फिल्मों-सीरियल को बाजार
ओटीटी क्षेत्र फिल्म बाजार से मिलेगा मराठी फिल्मों-सीरियल को बाजार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश में मराठी फिल्म, सीरियल और ओटीटी क्षेत्र का विकास ऑनलाइन पद्धति से करने के लिए फिल्मबाजार नाम से पोर्टल तैयार किया जाएगा। फिल्मबाजार पोर्टल बनाने के लिए दादासाहेब फालके फिल्म सिटी के प्रबंध निदेशक की अध्यक्षता में समिति बनाई गई है। बुधवार को राज्य के सांस्कृतिक कार्य विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया है। छह सदस्यीय समिति के सदस्य स्वप्निल जोशी, संदीप घुगे, केतन मारु, संजय जाधव और महेश कोठारे बनाए गए हैं। यह समिति मराठी फिल्म, विभिन्न चैनलों के सीरियल, ओटीटी पर मराठी फिल्म बनाने वाले निर्माता, निर्देशक, पटकथा, लेखक, कलाकार सहित मराठी फिल्म उद्योग से जुड़े अन्य लोगों को एक मंच पर लाएगी। समिति सभी लोगों से नियमित संवाद स्थापित करेगी। राज्य के स्वतंत्रता सेनानी, समाज सुधारक, साहित्य और संस्कृतिक क्षेत्र के सम्मानित व्यक्तियों के जीवन पर आधारित फिल्म, दूरदर्शन सीरियल और वेब सीरीज आदि तैयार करने का प्रयास करेगी। ऐसी परियोजनाओं के लिए सरकार को आवश्यक सहयोग और सलाह देगी। 

 

Created On :   23 Feb 2023 6:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story