कल से मराठी गजल की महफिल

Marathi Ghazal gathering in Akola from tomorrow
कल से मराठी गजल की महफिल
अकोला कल से मराठी गजल की महफिल

डिजिटल डेस्क, अकोला. साहित्य प्रेमी गजल के दर्दी श्रोताओं के लिए अकोला के पुलिस लॉन्स में दसवां दो दिवसीय अखिल भारतीय मराठी गजल सम्मेलन शनिवार, 7 व 8 जनवरी को होने जा रहा है। इस अखिल भारतीय मराठी  गजल सम्मेलन में दो दिन में लगभग 70 गजलकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। जबकि 300 से अधिक प्रतिनिधि अलग-अलग स्थानों से इस आयोजन में शामिल होंगे, ऐसी जानकारी गजल नवाज भीमराव पांचाले ने शासकीय विश्राम गृह में आयोजित पत्रकार परिषद में दी। शहर में पहली बार गजल सागर प्रतिष्ठान मुंबई एवं तीक्ष्णगत मल्टीपर्पज वेलफेयर सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में यह महफिल सज रही है।

इनकी रहेगी उपस्थिति

पुलिस लॉन अकोला के कविवर्य सुरेश भट गजल नगरी में आयोजित कार्यक्रम के आरंभ में शनिवार सुबह 8 बजे अशोक वाटिका से गजल दिंडी निकलेगी। जबकि, सुबह 11 बजे फिल्म निर्देशक नागराज मंजुले के हाथों सम्मेलन का उद्घाटन होगा। विभागीय आयुक्त वरिष्ठ गजलकार डा. दिलीप पांढरपट्‌टे सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। प्रमुख अतिथियों में वरिष्ठ पत्रकार सुरेश द्वादशीवार थाने महापालिका के अतिरिक्त आयुक्त गजलकार संदीप  मालवीय, वरिष्ठ पत्रकार किरण अग्रवाल, राज्य कर उपायुक्त प्रमोद भोसले की उपस्थिति रहेगी। तीक्ष्णगत के अध्यक्ष सुगत वाघमारे स्वागताध्यक्ष होंगे। दो दिवसीय सम्मेलन में विख्यात तथा उदीयमान मराठी गजलकारों को आमंत्रित किया गया है। सम्मेलन में परिचर्चा, मुशायरा, गजल गायन की महफिल, गजल पर मुक्त चर्चा, गजल संगम, बहुभाषिक गजल मुशायरा आदि कार्यक्रम आयोजित है। आयोजन की जानकारी देने भीमराव पांचाले के अलावा सुगत वाघमारे, आरडीसी प्रा. संजय खडसे, अभा मराठी महामंडल के डा. गजानन नारे, हास्य कवी किशोर बली, गजलकार भाग्यश्री पांचाले की उपस्थिति रहेगी।

यह है आयोजन

7 जनवरी को गजल दिंडी के बाद 11 बजे उद्घाटन समारोह होगा। जिसमें गजलकार विद्यानंद हाडके की ‘गजलसरा’, किरणकुमार मडावी की ‘जिंदगी भाकरीच्या दबावात आहे’ इस गजल संग्रह का प्रकाशन होगा। दोपहर में परिसंवाद होगा। गजलबहार के नाम से मराठी गजल मुशायरा एवं गजल गायन महफिल सजेगी। रविवार को सुबह मराठी गजल पर चर्चा तथा बहुभाषिक गजल मुशायरा होगा। शाम 5 बजे समापन समारोह में गजल नवाज भीमराव पांचाले की समापन महफिल सजेगी।

 

 

Created On :   6 Jan 2023 6:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story