सौंदला में मरीआई यात्रा महोत्सव का समापन

Mariyi Yatra Festival ends in Saundla
सौंदला में मरीआई यात्रा महोत्सव का समापन
हिवरखेड़ सौंदला में मरीआई यात्रा महोत्सव का समापन

डिजिटल डेस्क, हिवरखेड़. तेल्हारा तहसील के सौँदला में मरीआई यात्रा महोत्सव में हजारों श्रध्दालुओं ने शामिल हो कर दर्शन तथा विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का लाभ लिया। सौंदला में प्रसिध्द मरीआई यात्रा महोत्सव का समापन चैत्र  पाडवा ७ अप्रैल को हुआ।  इस अवसर पर सुबह 10 बजे  मरीआई की गांव में पालकी और शोभायात्रा निकाली गई। इस पालकी का गांव में हर एक घर के सामने पुजन और स्वागत किया गया। बाद में मंदिर परिसर में देवी के सामने साधा लोटांगण, दोपहर 3 बजे रिंगण के कांटो पर लोटांगन, शाम 5 बजे गाढ़ा खींचना, शाम को गुड़ का प्रसाद वितरण, रात के समय नाड़ा चुभाना इस प्रकार के धार्मिक कार्यक्रम करते हुए मन्नत पुरी की गई। हजारों श्रध्दालुओं ने महाप्रसाद का लाभ लिया। इस मंदिर में बकरें का बली देने की परंपरा चली आ रही थी। जिसे कई सालों से बंद कर दिया गया है। अब यहां पर बुंदी, पुरी, बैगन की सब्जी का महाप्रसाद वितरीत किया जाता है। संस्थान; ग्रामपंचायत प्रशासन, राजस्व विभाग के सहयोग से यह यात्रा महोत्सव सफल बनाया गया है। इस यात्रा महोत्सव में हिवरखेड़ पुलिस स्टेशन के थानेदार चव्हाण, पीएसआइ गोपाल दातीर, बीट जमादार सोलंके ने कड़ा बंदोबस्त रखा। यह यात्रा महरोत्सव शांतिपूर्ण महौल में संपन्न हुआ है। 

Created On :   11 April 2023 6:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story