ठंड बढ़ते ही ऊनी कपड़ों का बाजार हुआ गर्म

Market of woolen clothes became hot as the cold increased
ठंड बढ़ते ही ऊनी कपड़ों का बाजार हुआ गर्म
अकोला  ठंड बढ़ते ही ऊनी कपड़ों का बाजार हुआ गर्म

डिजिटल डेस्क, अकोला. वर्तमान में तापमान गिरने से अकोला में कड़ाके की ठंड के साथ ऊनी कपड़ों बाजार गर्म हो गया है। जैकेट, स्वेटर, इनर, टोपी, दस्ताना, मौजा, मफलर समेत अन्य सभी गर्म कपड़े खरीदने के लिए दुकानों में भीड़ लग रही है। पिछले दो दिनों से ऊनी कपड़ों की लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। शहर के स्टेशन रोड व गांधी रोड पर लगे गर्म कपड़ो के बाजार में सुबह से शाम तक खरीदारों की भीड़ नजर आ रही है। ठंड से बचने के लिए अक्टूबर महीने से विक्रेताओं ने गर्म कपड़े के दुकान लगाए है। लेकिन इस वर्ष शुरूआत में ठंड कम रहने के कारण गर्म कपड़े के दुकानदारों को ग्राहकों का इंतजार करना पड़ा था। चाहिए वैसी बिक्री नहीं हो रही थी। जिससे उनका व्यवसाय शुरू में मंदी में चला, ऐसा गर्म कपड़े विक्रेता ने बताया। लेकिन अब दो दिनों से ठिठुरती ठंड के कारण गर्म कपड़ो के बाजार में ग्राहकों की गर्म कपड़े खरीदने के लिए चहल-पहल बढ़ने लगी है। ठंड को देखते हुए बाजार में जैकेट, ब्लेजर, और स्वेटर्स ब्रांड रेंज और वैरायटी पसंद भी कर रहे हैं। विगत वर्ष की तुलना में इस वर्ष ऊनी कपड़े के रेट बढ़ जाने की जानकारी कारोबारियों ने दी।  
 

Created On :   6 Jan 2023 7:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story