कुएं में कूदकर विवाहिता ने की आत्महत्या

डिजिटल डेस्क, रिसोड़। विवाहित महिला द्वारा कुंए में कुदकर आत्महत्या करने की घटना 24 फरवरी की सुबह 11 बजे तहसील के ग्राम मोठेगाव में सामने आई । मृतका का नाम कविता श्यामराव देशमुख (28) है । पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रिसोड़ तहसील के ग्राम मोठेगांव की कविता मालेगांव तहसील के ग्राम भेरा की निवासी है और मोठेगांव उसका मायका है ।
कुछ दिन पूर्व वह अपने पुत्र के साथ मोठेगांव आई थी । शुक्रवार 24 फरवरी को उसने मोठेगांव खेत परिसर के कुएं में कुदकर आत्महत्या कर ली । घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतदेह बाकर निकाला और शवविच्छेदन के लिए स्थानीय ग्रामीण चिकित्सालय भेजा । प्रकरण में पुलिस ने अकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है । कविता की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और इसी के कारण उसके द्वारा आत्महत्या किए जाने की बात परिजनों ने कही । मृतक कविता को 6 और 3 वर्ष के दो पुत्र है ।
Created On :   27 Feb 2023 4:43 PM IST