गुरु तेग बहादुरजी का शहादत दिवस मनाया

Martyrdom Day of Guru Tegh Bahadurji celebrated
गुरु तेग बहादुरजी का शहादत दिवस मनाया
गोंदिया  गुरु तेग बहादुरजी का शहादत दिवस मनाया

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. शहर के सिटी विभाग स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा रेलटोली एवं शहर के मध्य स्थापित जयस्तंभ चौक गणेशनगर स्थित गुरु तेग बहादुर साहेब गुरुद्वारा में संयुक्त रूप से 28 नवंबर को गुरु तेग बहादुरजी का बलिदान दिवस मनाया गया। मुख्य शहीदी पुरब गुरु तेग बहादुर साहेब गुरुद्वारा में आयोजित किया गया था। जिसमें प्रात: 8 बजे से 9.30 बजे तक आसा दी वार कीर्तन किया गया। प्रात: 11.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक सरदार हरविंदरसिंग खालसा द्वारा संगीतमय अपनी मधुरवाणी में साथ संगत के साथ गुरु तेग बहादुर साहेब की शहीदी से संबंधित कथा का श्रवण कराया गया। जिसका लाभ उपस्थित समाजबंधुओं द्वारा लिया गया। परंपरानुसार दोपहर 12 बजे गुरु के प्रसाद स्वरूप लंगर का आयोजन गुरुद्वाराें के हॉल में भारतीय पद्धति से आसन बिछाकर समाज बंधुओं द्वारा महाप्रसाद वितरण किया गया। आयोजन को सफल बनाने के लिए प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से प्राप्त समाजबंधुओं के सहयोगार्थ रेलटोली गुरुद्वारे के अध्यक्ष सरदार मंगलसिंह होरा एवं जयस्तंभ चौक गणेशनगर स्थित गुरुद्वारे के अध्यक्ष सरदार लवली होरा ने समाज के प्रति आभार व्यक्त किया। 

गुरु ग्रंथ साहिब का महत्व

गुरु ग्रंथ साहिब सिर्फ सिख धर्म का ही नहीं बल्कि संपूर्ण मानवता का प्रतीक है। इस बात की पुष्टि देश-विदेश के अनेक धार्मिक विद्वानों ने भी की है। गुरुद्वारे में गुरुओं द्वारा मुफ्त लंगर की प्रथा शुरू की गई थी जो वर्तमान समय में भी जारी है। ग्रंथ साहिबजी का उपदेश है कि इस संसार में एक ही परमात्मा है एवं सभी उस परमात्मा के ही बंदे (व्यक्ति) है। इसीलिए प्रतिदिन सिख, ‘सरबत के भले’ अर्थात सभी के कल्याण के लिए गुरुग्रंथ साहिब के समुख अरदास (प्रार्थना) करते हैं। समाजबंधुओं को चाहिए कि उनके माता-पिता अपने बच्चों को गुरुद्वारे से जुड़ने के लिए प्रेरित करें, ताकि बच्चों की सेवा और गुरुद्वारे से जुड़े कार्यक्रमों में रूचि बढ़े।

Created On :   29 Nov 2022 7:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story