दैनिक भास्कर का मास्टर शेफ सीजन-3’ कॉन्टेस्ट- पार्टिसिपेट्स में जबरदस्त उत्साह

Master chef season 3 contest tremendous enthusiasm in participates
दैनिक भास्कर का मास्टर शेफ सीजन-3’ कॉन्टेस्ट- पार्टिसिपेट्स में जबरदस्त उत्साह
दैनिक भास्कर का मास्टर शेफ सीजन-3’ कॉन्टेस्ट- पार्टिसिपेट्स में जबरदस्त उत्साह

डिजिटल डेस्क, नागपुर। दैनिक भास्कर प्रस्तुत ‘कौन बनेगा विदर्भ का घड़ी डिटर्जेंट मास्टर शेफ सीजन-3’ कॉन्टेस्ट के लिए प्रतिभागियों में उत्साह बढ़ता जा रहा है। मास्टर शेफ के लिए इस बार जेन्ट्स पार्टिसिपेट्स भी है। जिससे इस प्रतियोगिता में लेडीज और जेन्ट्स आमने-सामने से होने से कांटे की टक्कर होगी। दैनिक भास्कर प्रस्तुत ‘कौन बनेगा विदर्भ का घड़ी डिटर्जेंट मास्टर शेफ सीजन-3’ कॉन्टेस्ट के लिए कुकिंग एक्सपर्ट्स ने अपने विचार साझा किए। 

मास्टर शेफ सीजन-3 प्रतियोगिता से संबंधित नियम एवं शर्तें

1. 14 वर्ष से अधिक आयु के महिला एवं पुरुष प्रतियोगिता में प्रवेश ले सकते हैं।
2. आवेदन पत्र के साथ सरकारी मान्यता प्राप्त आईडी कार्ड, आधार कार्ड की फोटोकॉपी एवं 2 पासपोर्ट साइज फोटो।
3. नामांकन किसी दूसरे व्यक्ति के नाम पर स्थानांतरित नहीं किया जाएगा।
4. ऑडिशन राउंड के लिए इंडियन, चाइनीज, कॉन्टिनेंटल क्विजीन की कोई 1 वेज रेसिपी घर से बनाकर लाना है। और प्रेजेटेंशन के लिए 15 मिनट का समय दिया जाएगा।
5. प्लेटिंग प्रेजेटेंशन के लिए आवश्यक सामग्री प्रतियोगी को स्वयं लानी है।
6. परीक्षण मानक टेस्ट, क्रिएटिविटी, प्रेजेटेंशन निर्णायक रिव्यू
7. निर्णायकों का निर्णय अंतिम एवं मान्य होगा।
8. प्रतियोगिता संबंधित सर्वाधिकार ‘दैनिक भास्कर’ के पास सुरक्षित हैं।
9. प्रतियोगिता में विदर्भ के नागपुर, अकोला, वाशिम, बुलढाणा, अमरावती, यवतमाल, वर्धा, गोंदिया, भंडारा, गड़चिरोली, चंद्रपुर के निवासी भाग ले सकते हैं।
10. रजिट्रेशन फॉर्म सुबह 11 से शाम 5 बजे तक स्थानीय दैनिक भास्कर कार्यालय में जमा कर सकते हंै।

कॉन्टेस्ट में भाग लेने प्रतिभागी महाराष्ट्र के इन सेंटरों पर संपर्क करें

*नागपुर- दैनिक भास्कर कार्यालय, 17 ए, बिशम्भर भवन, ग्रेट नाग रोड फोन नं 0712-6642000/
* निराली कुकरी इंस्टीट्यूट  सिंधी गुरुसंगत भवन के पीछे, सदर 
*गोंदिया - दैनिक भास्कर कार्यालय, वाजपेयी ड्राइविंग स्कूल के पास, हनुमान मंदिर रोड. फोन  07182 - 231401 
*आज इंस्टीट्युट ऑफ फॅशन टेक्नोलॉजी     2 रा माला, सर्कस ग्राउंड के सामने, घाट रोड  मंजु कटरे फोन 9373781817
* जैन बेकरी स्टेशन रोड, देशबंधु वार्ड / जैन बेकरी, युको बैंक के पीछे रेलटोली फोन सौरभ जैन 9545714606
* वर्धा - दैनिक भास्कर कार्यालय, विठ्ठल मंदिर रोड, हवालदारपुरा फोन 07152 - 230440
* यवतमाल - दैनिक भास्कर कार्यालय, डॉ. जतकर वाडा, पोस्टल ग्राऊंड के सामने. फोन  07232 - 256280
* सावित्री वोरा-माईंदे चौक, महिला बैंक के पीछे, संकटमोचन रोड  9689618541
* मनोज बेकरी-काजल त्रिवेदी, श्याम टॉकीज रोड फोन 9822288880 
*अकोला-दैनिक भास्कर कार्यालय, केडीया प्लॉट, राठी स्वीट्स के पास. फोन  0724- 2458502
* अंशुल 4 डेजर्टस-अंशुल गुप्ता, यमुना कुंज, डुप्लेक्स नं. 8, गौरक्षण रोड के पीछे, साईं मंदिर के पास 9422142434
* वाशिम- दैनिक भास्कर कार्यालय, शिवनेरी कॉम्प्लेक्स, अकोला नाका फोन 07252- 233619
* बुलढाना- दैनिक भास्कर कार्यालय, गरडे वाचनालय कॉम्प्लेक्स, कारंजा चौक 
* अमरावती- दैनिक भास्कर कार्यालय, तुलसी सदन, देवडिया गेस्ट हाउस, जयस्तंभ चौक 0721-2672996
* हॉटेल मीट एंड मेल्ट-श्रीमती किरण भेले, शंकर नगर, हरिगंगा ऑइल मिल के पास फोन  9420074681
* शिवानी कुकिंग क्लासेस-नेहा राजा, 213, विजयगढ़ अपार्टमेंट, मांगीलाल प्लॉट, फोन 7030880220
* चंद्रपुर-दैनिक भास्कर कार्यालय, वैष्णवी टॉवर, पहला माला, डॉ. स्नेहल पोटदुखे हॉस्पिटल के पास, गंजवार्ड रोड, फोन 07172 - 276799
* बबीता अग्रवाल-सिविल लाइन, साईंबाबा मंदिर के पास फोन  8208239206
* भंडारा- दैनिक भास्कर कार्यालय, जिला परिषद रोड, साईं मंदिर के सामने, फोन  07184-260251 
* तुमसर- महेश गायधने, इंदिरा नगर फोन :9423606239
*मीरा भट्ट-विनोबा भावे नगर फोन  9422133288
* गड़चिरोली- दैनिक भास्कर कार्यालय, बट्टुवार कॉम्प्लेक्स, मेन रोड फोन 07132- 235723

Created On :   17 July 2019 10:33 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story