- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Yavatmal
- /
- एटीएम तोड़ने वाले गिरोह का मास्टर...
एटीएम तोड़ने वाले गिरोह का मास्टर मांइड गिरफ्तार, अलग-अलग जगह हुई हत्या की तीन वारदातें
डिजिटल डेस्क, यवतमाल। गैस कटर से एटीएम काटकर लाखों रुपए चोरी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के मुखिया को यवतमाल पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से वारदात में इस्तेमाल एक अर्टिका गाड़ी, 1 मोबाइल, चोरी किए 1 लाख 50 हजार रुपए नकद कुल 11 लाख 60 हजार 500 रुपए का माल जब्त किया है। आरोपी का नाम हरियाणा के मंुह जिले के पुन्हाना तहसील, पिनांगवा निवासी लियाकत अली दिन मोहम्मद (40) है। 2 अक्टूबर की रात रालेगांव शहर के मुख्य मार्ग पर स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को गैस कटर से काटकर 8 लाख 69 हजार रुपए चोरी की गई थी। रालेगांव पुलिस ने जांच कर आरोपी को हरियाणा से पकड़ा है।
अलग-अलग जगह हुई तीन हत्या की वारदातें
जिले में अलग-अलग जगह तीन हत्या की वारदातें हुईं। पहली घटना यवतमाल शहर में हुई, जहां पर पुरानी रंजिश के चलते एक गिरोह ने दो युवकों की हत्या कर दी। घटना मंगलवार 12 अक्टूबर की देर रात आर्णी मार्ग पर पल्लवी लॉन के पास हुई। अवधुतवाड़ी पुलिस ने 4 आरोपियों को नांदगांव खंडेश्वर तहसील के एक गांव से और 2 लोगों को यवतमाल शहर से गिरफ्तार कर लिया। इसमें एक नाबालिग बालक का भी समावेश है। मृतक युवकों के नाम नेताजी नगर,यवतमाल निवासी वसीम पठाण दिलावर पठाण (36) व उमेश तुलशीराम येरमे (34) है। आरोपियों में नीरज वाघमारे (33), शेख रहेमान शेख जब्बार (28), नितीन पवार (24), नीलेश उईके (22), छोटे खा अनवर खा (54) है। इनमें से आरोपी नीरज वाघमारे सामाजिक कार्यकर्ता है। इससे पूर्व वह मनसे में शहर पदाधिकारी था। साथ ही वह भाजपा नेता नितेश राणे के संगठन में काम कर चुका है। वहीं दूसरी घटना पुसद तहसील के खंडाला थाना अंतर्गत अमृतनगर में सोयाबिन बिक्री के पैसों को लेकर हुई, जहां पिता-पुत्र में विवाद हो गया। इस विवाद में शराब के नशे में धुत पुत्र ने कृषि औजार मारकर पिता को मौत के घाट उतार दिया। खंडाला पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
Created On :   13 Oct 2021 9:56 PM IST