एटीएम से ठगी करने वाली टोली का सूत्रधार गिरफ्तार

Mastermind of the ATM fraud gang arrested
एटीएम से ठगी करने वाली टोली का सूत्रधार गिरफ्तार
वाशिम एटीएम से ठगी करने वाली टोली का सूत्रधार गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, वाशिम. एटीएम मशीन की वितरण व्यवस्था में बिगाड़ कर बैंकों के लाखों रुपए लूटनेवाली अंतरराज्यीय टोली के सूत्रधार को स्थानीय अपराध शाखा ने हिरासत में लिया है । गिरफ्तार आरोपी अरविंद कुमार अवस्थी को विद्यमान न्यायालय के समक्ष पेश करने पर उसे 16 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है । इस मामले के 4 आरोपियों को इससे पूर्व ही गिरफ्तार किया जा चुका है । वाशिम शहर पुलिस स्टेशन में भादंवि की धारा 420, सहधारा 43 (ई)(एच), 66 (सी) सूचना तकनीकी कानून के तहत दर्ज अपराध में दि वाशिम अर्बन को-आपरेटिव बैक वाशिम के अकोला, अमरावती, वाशिम, मानोरा व रिसोड़ में स्थित एटीएम मशीन में नकद राशि वितरण के समय दो उंगलियां डिस्पेन्सिंग शटर पर रखकर इन उंगलियों की सहायता से वितरण यंत्रणा की रोलसील को भीतर धकेलकर मशीन में बिगाड़ किया जाता था । इस कारण पैसे निकालने के बावजूद बैंक का व्यवहार असफल दर्शाकर लगभग 7 लाख 55 हज़ार की राशि निकाली गई थी । 

आरोपियों को यूपी कानपुर से किया गिरफ्तार

स्थानीय अपराध शाखा के पथक ने तकनीकी जांच करते हुए इस मामले के आरोपियों को उत्तर प्रदेश के कानपुर से हिरासत में लिया । इन आरोपियों में  वैभव ऋषभदेव पाठक (23) को विद्यमान न्यायालय ने न्यायालयीन हिरासत तो सत्यम शिवशंकर यादव (23), सौरव मनोज गुप्ता (21) व प्रांजल जयनारायण यादव (24) सभी निवासी कानपुर, उत्तरप्रदेश को 12 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेजा गया । इस मामले के मुख्य आरोपी अरविंद कुमार अवस्थी को 16 जनवरी तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है । इन आरोपियों से माल बरामद करने की कार्रवाई शुरु है ।
 

Created On :   12 Jan 2023 6:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story