छह साल की लड़की और उसके चार साल के भाई के यौन उत्पीड़न के आरोप में मौलाना गिरफ्तार

Maulana arrested for sexually assaulting a six-year-old girl and her four-year-old brother
छह साल की लड़की और उसके चार साल के भाई के यौन उत्पीड़न के आरोप में मौलाना गिरफ्तार
जोगेश्वरी छह साल की लड़की और उसके चार साल के भाई के यौन उत्पीड़न के आरोप में मौलाना गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। घर में अरबी और उर्दू पढ़ाने के लिए आने वाले 25 वर्षीय मौलाना को पुलिस ने छह साल की बच्ची और उसके चार साल के भाई के यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी मुंबई के जोगेश्वरी इलाके का रहने वाला है। वह मालाड के मालवणी इलाके में रहने वाले शिकायतकर्ता के बच्चों को पढ़ाने घर पर आता था। शिकायत के मुताबिक जब भी बच्चों के माता-पिता घर पर नहीं होते थे आरोपी बच्चों का यौन उत्पीड़न करता था। आरोपी पिछले दो महीनों से इस तरह की हरकत कर रहा था। मामले का खुलासा तब हुआ जब बच्चों ने दर्ज की शिकायत करते हुए मौलाना की हरकतों की जानकारी अपनी मां को दी। बच्चों को अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टर ने भी उनके साथ यौन उत्पीड़न किए जाने की पुष्टि की। इसके बाद अभिभावकों ने मामले की शिकायत मालवणी पुलिस से की। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया है कि जब भी बच्चों के माता-पिता घर में नहीं होते वह उनका यौन उत्पीड़न करता था। आरोपी पिछले साल 4 दिसंबर से बच्चों को पढ़ाने घर पर आ रहा था। शिकायत के मुताबिक 2 फरवरी को जब बच्चों के अभिभावक बाहर थे आरोपी ने उनके साथ दुष्कर्म किया। दर्द से परेशान बच्चों ने आखिरकार इसकी जानकारी अपने अभिभावकों को दी। आरोपी के खिलाफ आईपीसी और पाक्सो कानून की संबंधित धाराओं के तहत बच्चों के यौन उत्पीड़न के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है कि आरोपी ने क्या दूसरे बच्चों के साथ भी इस तरह की हरकत की है।
 

Created On :   6 Feb 2023 6:14 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story