नागपुर के महापौर ने कहा- आधी आबादी को चूल्हे-चौके से बाहर निकलना होगा

Mayor of Nagpur said - Half of the population will have to get out of the stove
नागपुर के महापौर ने कहा- आधी आबादी को चूल्हे-चौके से बाहर निकलना होगा
नागपुर के महापौर ने कहा- आधी आबादी को चूल्हे-चौके से बाहर निकलना होगा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। सृजन बिंब प्रकाशन  द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पत्रकार क्लब के सभागृह में 10 पुस्तकों का विमोचन किया गया। "सौंदर्य से शक्ति की ओर’ के बैनर तले मुख्य अतिथि महापौर दयाशंकर तिवारी की उपस्थिति में लोकार्पण हुआ। विशिष्ट अतिथि उप महापौर मनीषा धावडे तथा दिल्ली की वरिष्ठ पत्रकार सर्वमित्रा सुरजन थीं। इस अवसर पर महापौर ने नवरस की संज्ञा देते हुए दसवें  रस के रूप में कोरोना वायरस का जिक्र कर कोरोनाकाल में महिला सृजन की सशक्त किताब "जिंदगी जिंदाबाद’ और अन्य 9 किताबों के लिए बधाई दी। स्वामी विवेकानंद के  शिकागो वक्तव्य का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा, यदि आधी आबादी चूल्हे-चौके से बाहर निकल कर विकास करेगी, तो देश की तस्वीर बदल जाएगी। 

इन्हें किया गया सम्मानित

सर्वमित्रा सुरजन ने पुस्तक प्रकाशन में आने वाली परेशानियों का जिक्र कर अक्षर पर्व के अपने संपादन के अनुभव को भी साझा किया। डिजिटल  युग में अच्छी पुस्तकों की आवश्यकता पर उन्होंने बल दिया। 9 पुस्तकों की रचनाकारों में  शगुफ्ता यास्मीन काजी, माॅली कार एवं प्रकाशक रीमा दीवान चड्ढा मंचासीन थीं। विशेष सहयोग के लिए राजेश नामदेव एवं अर्चना चौबे को भी सम्मानित किया गया। संचालन के लिए नंदिता साहू एवं मुखपृष्ठ के लिए मिली विकमशी को भी सम्मानित किया गया। ऑपरेटर नरेन्द्र धार्मिक, प्रशांत वानखेड़े और प्रियंका रामटेके को मोमेंटो  देकर मान दिया गया।

इनकी रही उपस्थिति

इस अवसर पर मंच संचालक किशन शर्मा, साहित्यकार डाॅ. सागर खादीवाला, वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण नागपाल, पूर्णिमा पाटील, अतीब काजी, वसीम काजी, आरती सिंह एकता, मधु गुप्ता, शेखर सोनी, ललित विकमशी, कविता सिंघल, आत्मिका कपूर ठक्कर, मोहसिन काजी, कशिश काजी, मलिका काजी, समरीन शेख, जनक राज चड्ढा एवं शिवम चड्ढा  उपस्थित थे। 
 

Created On :   11 March 2021 4:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story