शिवसेना सांसद संजय राऊत के खिलाफ वारंट 

Medha Somaiya defamation case: Warrant against Shiv Sena MP Sanjay Raut
शिवसेना सांसद संजय राऊत के खिलाफ वारंट 
मेधा सोमैया मानहानि मामला शिवसेना सांसद संजय राऊत के खिलाफ वारंट 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। स्थानीय अदालत ने शिवसेना सांसद संजय राऊत के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है। शिवसेना नेता राऊत के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के नेता किरीट सोमैया की पत्नी मेधा सोमैया ने मानहानि की शिकायत कोर्ट में दाखिल की हैं। इस पर सुनवाई के दौरान सोमवार को राऊत कोर्ट में उपस्थित नहीं थे। इसके मद्देनजर कोर्ट ने राऊत के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया है। शिवड़ी कोर्ट ने पिछले माह इस शिकायत पर सुनवाई करते हुए राऊत के खिलाफ नोटिस (प्रोसेस) जारी की थी और 4 जुलाई को उन्हें उपस्थित रहने को कहा था। लेकिन सोमवार को न तो राऊत हाजिर हुए और न ही उनका वकील। इसके बाद मेधा के वकील विवेकानंद गुप्ता ने कोर्ट में राऊत के खिलाफ वारंट जारी करने के लिए आवेदन किया। अधिवक्ता गुप्ता ने बताया कि कोर्ट ने हमारे आवेदन को मंजूर कर लिया है। कोर्ट ने अब मामले की सुनवाई 18 जुलाई 2022 को रखी है। पिछली सुनवाई के दौरान शिकायत से जुड़े दस्तावेजों व क्लिप को देखने के बाद कोर्ट ने कहा था कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि राऊत ने शिकायतकर्ता (मेधा) के खिलाफ मानहानिपूर्ण टिप्पणी की है। शिकायत से जुड़े दस्तावेज इसका खुलासा करते हैं। मेधा ने अपनी शिकायत के लिए शिवसेना नेता राऊत की ओर से उनके खिलाफ सार्वजनिक शौचालय के निर्माण में कथित रुप से सौ करोड़ रुपए लेने के आरोपों को आधार बनाया है। शिकायत के मुताबिक यह आरोप निराधार व मानहानिपूर्ण हैं। इसलिए राऊत के खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाए। 
 

Created On :   4 July 2022 8:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story