मांगों को लेकर रोगायो कर्मियों ने किया काम बंद आंदोलन
डिजिटल डेस्क, वर्धा. महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनांतर्गत जिले के सहायक कार्यक्रम अधिकारी, तकनीकी सहायक व संगणक चालकों ने लंबित मांग के चलते बुधवार 18 जनवरी को जिला परिषद के सामने एक दिवसीय कामबंद आंदोलन किया। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत आनेवाले जिले के सहायक कार्यक्रम अधिकारी, तकनीकी सहायक व संगणक चालकों ने मनरेगा का स्वतंत्र विभाग तैयार कर कार्यरत ठेकेदार कर्मचारियों के आकृतिबंधन में समायोजन किए जाने, पश्चिम बंगाल की तर्ज पर मानधन दिए जाने, योजना के सभी ठेका कर्मियों को राज्य निधि एसोसिएशन में नियुक्त दिए जाने, ग्राम रोजगार सेवकों की लंबित मांगें पूरी करने, मध्यप्रदेश राज्य के अनुसार उम्र के 62 वर्ष तक नौकरी की गारंटी दिए जाने की मांग को लेकर यह आंदोलन किया। पिछले वित्त वर्ष में राज्यनिधि एसोसिएशन के कर्मचारी, कार्यक्रम व्यवस्थापक, एम.अाय.एस. समन्वयकों का जिस प्रकार मानधन में बढ़ाया गया है, उसी की तर्ज पर सहायक कार्यक्रम अधिकारी, तकनीकी सहायक व संगणक चालकों का भी मानधन बढ़ाए जाने की मांग की गई। मांग पूरी न होने पर 25 जनवरी को असहयोग आंदोलन करने और 1 फरवरी से अनिश्चितकालीन आंदोलन करने की चेतावनी भी इस आंदोलन के माध्यम से राज्य नरेगा कर्मचारी संगठन ने दिया। इस मांग का निवदेन जिलाधिकारी, जिप मुख्यकार्यकारी अधिकारी, उपजिलाधिकारी (रोगायो), उपमुख्य कार्यकारी अधिकारी (पंचायत), पुलिस अधीक्षक को दिया गया। इस आंदोलन में प्रमोद भागवतकर, आकाश शास्त्रकार, नीता वैद्य, शीतल घवघवे, राजेश अवघड़े, नरेंद्र नानोटे, पंकज उपम, धीरज सदार, सी.आर. किरपाल, अविनाश जाधव और अतुल बावणे आदि शामिल थे।
Created On :   19 Jan 2023 6:53 PM IST