दस्तक अभियान को लेकर चंदौरा सेक्टर में बैठक सम्पन्न

By - Bhaskar Hindi |12 July 2022 11:06 AM IST
पन्ना दस्तक अभियान को लेकर चंदौरा सेक्टर में बैठक सम्पन्न
डिजिटल डेस्क, पन्ना। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिनांक १८ जुलाई से ३१ अगस्त तक चलाए जाने वाले दस्तक अभियान की तैयारियों को लेकर बीपीएम श्रीमती रूचि मिश्रा व बीसीएम अनुराग शर्मा द्वारा आज चंदौरा सेक्टर में पहुंचकर आशा बहिनों की बैठक ली गई। जिसमें अभियान की समस्त जानकारी दी गई, टीकाकरण की समस्त जानकारी, दस्तक अभियान को विस्तार पूर्वक बताया गया। लाइन लिस्टिंग कैसे त्यार करें, दिवाल लेखन नारे लेखन, कुपोषित बच्चो को छत्ब् लाये एवं फालो अप, पोषण पर विस्तार पूर्वक समझया गया, गर्भवती महिलाओं की जांच, हाथ धोने के प्रकार एवं स्वछता एवं शौचालय का उपयोग बताया गया।
Created On :   12 July 2022 4:36 PM IST
Tags
Next Story