26 से 29 के दौरान रेलवेे का मेगाब्लॉक

Mega block of railway during 26 to 29
26 से 29 के दौरान रेलवेे का मेगाब्लॉक
यात्रीगण ध्यान दें 26 से 29 के दौरान रेलवेे का मेगाब्लॉक

डिजिटल डेस्क, वर्धा. मनमाड़ व दौड़ के दरम्यान डबल लाइन का काम किया जाना है। इस कारण से इस मार्ग से दौड़नेवाली कुछ रेलगाड़ियां रद्द की गई हैं। वहीं कुछ ट्रेनों को दूसरे रूट से छोड़ा जाएगा। रद्द की गई ट्रेनों में महाराष्ट्र एक्सप्रेस व नागपुर पुणे एक्सप्रेस शामिल हैं। कोल्हापुर से गोंदिया की ओर आनेवाली महाराष्ट्र एक्सप्रेस 26 व 27 मार्च को रद्द की गई है। वहीं गोंदिया से कोल्हापुर की ओर जानेवाली महाराष्ट्र एक्सप्रेस 28 व 29 मार्च को रद्द की गई है। नागपुर से पुणे की ओर जानेवाली 12114 क्रमांक की ट्रेन 26 मार्च को रद्द की गई है। पुणे से नागपुर की ओर आनेवाली 12113 क्रमांक व नागपुर से पुणे की ओर जानेवाली 12136 क्रमांक की ट्रेन 27 मार्च को रद्द की गई है। वही 12135 क्रमांक की पुणे से नागपुर की ओर आनेवाली ट्रेन रद्द कराई गई है। वहीं पुणे से हावड़ा की ओर जानेवाली 12221 क्रमांक की ट्रेन 27 को दूसरे रूट से रवाना की जाएगी। 12130 हावड़ा से पुणे, 22846 क्रमांक की हटिया से पुणे की ओर जानेवाली ट्रेन 26 मार्च  को दूसरे रूट से रवाना की जाएगी।


 

Created On :   22 March 2023 5:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story