कबाड़ को गैर कानूनी रुप से न बेचने के लिए ज्ञापन

Memorandum for not selling junk illegally
कबाड़ को गैर कानूनी रुप से न बेचने के लिए ज्ञापन
मलकापुर कबाड़ को गैर कानूनी रुप से न बेचने के लिए ज्ञापन

डिजिटल डेस्क, मलकापुर. हुतात्मा वीर जगदेवराव सहकारी सुतगिरणी परिसर के साग एवं नींबू के वृक्ष की अवैध  कटाई करते सुतगिरणी के कबाड़ सामग्री की परस्पर विक्री करने वाले का पता लगाकर उसके खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग का ज्ञापन प्रहार जनशक्ति पार्टी के जिला उपप्रमुख अजय टप ने सहायक निबंधक सहकारी संस्था मलकापुर को सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया  है कि विदर्भ के प्रवेश व्दार होने वाले हुतात्मा वीर जगदेवराव कपास उत्पादन सहकारी सुतगिरणी मलकापुर की परिस्थिति पहले ही सर्वश्रुत है। सुतगिरणी में कई गैरव्यवहार हुए हैं यह बात न्यायालयीन प्रक्रिया में सामने आई है। सूतगिरणी के परिसर में होने वाले सागवान एवं नींबू के वृक्ष अज्ञात व्यक्ति तोड़कर लेकर गए। एक तरफ शासन पौधारोपण के लिए प्रोत्साहन दे रेही है दूसरी तरफ सागवान एवं नींबू के बड़े बड़े वृक्ष तोड़कर लेकर जाने के बाजवूद भी इस ओर सुतगिरणी प्रशासक एवं प्रशासन अनदेखी कर रहा हैं। इन सभी की जांच होना आवश्यक है। उसी तरह हुतात्मा वीर जगदेवराव कपास उत्पादन सहकारी सूतगिरणी मलकापुर में कबाड सामग्री भी कुछ दिनों से गायब हुई है। वह सामग्री अनाधिकृत रुप से बेचे जाने का पता चला हैं। इसलिए पेड़ों की कटाई करने वाले एवं कबाड़ बेचने वाले व्यक्ति का पता लगाकर सात दिनों के भीतर कड़ी कार्रवाई की जाए, अन्यथा प्रहार जनशक्ति पार्टी की ओर से कार्यालय के सामने डफली बजाव आंदोलन किया जाएगा। ऐसी चेतावनी भी ज्ञापन के जरिए अजय टप ने दी है।
 

Created On :   8 Jan 2023 7:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story