छात्र नेता संजय अहिरवार के जिला बदर निरस्त करवाने संभाग आयुक्त सागर को सौंपा ज्ञापन

Memorandum submitted to Divisional Commissioner Sagar to get District Badar canceled
छात्र नेता संजय अहिरवार के जिला बदर निरस्त करवाने संभाग आयुक्त सागर को सौंपा ज्ञापन
पन्ना छात्र नेता संजय अहिरवार के जिला बदर निरस्त करवाने संभाग आयुक्त सागर को सौंपा ज्ञापन

डिजिटल डेस्क, पन्ना। छात्र नेता संजय अहिरवार के विरूद्ध हुई जिला बदर की कार्यवाही को निरस्त करवाने हेतु जिले की समस्त तहसीलों में ज्ञापन सौंपा गया। जिसके बाद आज दिनांक 10 मई 2022 को जिला मुख्यालय में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने पहुंचकर युवा समाजसेवी का जिला बदर निरस्त एवं उन पर लगाए गए मुकदमे की उच्च स्तरीय जांच करवाने को लेकर अंबेडकर चौक से कलेक्टर कार्यालय पर पैदल चलते हुए नारेबाजी करते हुए ज्ञापन सौंपा गया। सौंपे गए ज्ञापन में लेख किया गया है कि संजय अहिरवार पिता राजेश अहिरवार निवासी झारकुआ थाना अमानगंज जिला पन्ना के निवासी हैं। श्री अहिरवार एक समाज सेवी है जो सदा ही गरीब लोगों के हक की लडाई लडते रहते हैं। इसी के चलते राजनीतिक द्वेष भाबना से उनके ऊपर झूटे मुकदमे लगवाकर जिला बदर की कार्यवाही की गई है। संजय अहिरबार के विरूद्ध जो मुकदमे लगाए गए हैं सभी झूठे हैं और कोई गंभीर आपराधिक धारायें भी नहीं हैं। संजय अहिरवार की उम्र अभी मात्र 23 बर्ष और वह अभी छात्र है और उनके भविष्य का सबाल है। इसीलिए संजय अहिरवार के ऊपर मुकदमे लगाये गये है उन सभी मुकदमो की उच्य इस्तरीये जांच करवाई जाये। उनके ऊपर लगाए गये सभी मुकदमे न्यायालय में विचाराधीन है किसी भी मुकदमे में उन्हें दोषी सिद्ध नही पाया गया है उनके ऊपर लगाए गए मुकदमे झुटे और निराधार है इसलिए सभी मुकदमे हटाये जाए। उनके ऊपर जो जिला बदर की कार्यवाही की गई है उसको निरस्त किया जाए। यदि संजय के ऊपर लगाए गए मुकदमे नही हटाये गए और जिला बदर की कार्यवाही निरस्त नही की गई तो हम सभी उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से हीरेन्द्र वर्मा, जवाहर वंशकार, रमाशंकर कोरी, इकबाल, भूपेंद्र अहिरवार, दिलीप अहिरवार, प्रमोद कुमार, गेंदाबाई, दुर्गा अहिरवार, बबलू चौधरी, सुंदर पुष्पेंद्र चौधरी, बाबूलाल अहिरवार, दिलीप अहिरवार, अनिल अहिरवार, बद्री चौधरी, सुंदर चौधरी, बलीराम, राहुल, संतोष सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
 

Created On :   10 May 2022 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story