पक्की सड़क बनाने की मांग को लेकर मुख्याधिकारी को ज्ञापन

Memorandum to the Chief Officer regarding the demand to build a pucca road
पक्की सड़क बनाने की मांग को लेकर मुख्याधिकारी को ज्ञापन
वाशिम पक्की सड़क बनाने की मांग को लेकर मुख्याधिकारी को ज्ञापन

डिजिटल डेस्क, वाशिम। स्थानीय हिंगोली मार्ग पर आनेवाले गुप्ता ले-आऊट में पूर्व पार्षद स्व. मो. जावेद अ. हारुन के घर के पीछे से मो. शाहिद इकबाल के घर के सामने से जानेवाला मार्ग कच्चे स्वरुप का होने से बरसात के दिनों में इस मार्ग की हालत काफी खराब हो जाती है, जिससे इस मार्ग से आवागमन में भारी कठीनाईयों का सामना करना पड़ता है । इस कारण परिसर निवासी मो. शाहिद इकबाल मो. हाफिज व अन्य नागरिकों की ओरसे मंगलवार 19 जुलाई को वाशिम नगर परिषद के मुख्याधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर यहां पर पक्की सड़क बनाने की मांग की गई । मुख्याधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में अवगत कराया गया की स्थानीय हिंगोली रोड पर स्थित गुप्ता ले-आऊट में पूर्व पार्षद स्व. शेख जावेद के घर के पीछे से मो. शाहिद इकबाल के घर के सामने से गुज़रनेवाला कच्चा रास्ता बरसात के दिनों में किचड़मय होने से इस मार्ग से आवगमन में भारी दिक्कतें होती है । इसी मार्ग से शालेय विद्यार्थी भी शालाओं की ओर जाते है । अनेक मर्तबा इस किचड़मय मार्ग पर फिसलने से शालेय छोटे बच्चे गिर पड़ते है और उन्हें चोटें भी आती है । इस स्थान पर नगर परिषद स्तर से सिमेंट अथवा डामरी सड़क बनाकर देने की मांग की गई । ज्ञापन सौंपते समय मो. शाहिद इकबाल मो. हाफिज, शेख मोहसिन शेख मुख्तार, रऊफ खान पठान, अब्दूल वाजीद, अब्दूल ज़मीर, मो. शोएब इकबाल, शेख मुख्तार, शेख मोहिसन शेख ज़मीर, रहीम खान आदि उपस्थित थे ।
 

Created On :   20 July 2022 7:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story