छात्राओँ की वित्तीय सहायता में वृध्दि को लेकर शिक्षा मंत्री को ज्ञापन

Memorandum to the Education Minister regarding increase in financial assistance to girl students
छात्राओँ की वित्तीय सहायता में वृध्दि को लेकर शिक्षा मंत्री को ज्ञापन
वाशिम छात्राओँ की वित्तीय सहायता में वृध्दि को लेकर शिक्षा मंत्री को ज्ञापन

डिजिटल  डेस्क, वाशिम. कमज़ोर तबके की लड़कियों को शाला में नियमित आने के लिए उपस्थिति भत्ता योजना के तहत दी जानेवाली वित्तीय सहायता में वृध्दि करने को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण विद्यार्थी सेना वाशिम तहसीलाध्यक्ष यश चव्हाण द्वारा जिलाधिकारी वाशिम के मार्फत शिक्षा मंत्री को ज्ञापन भेजा गया । ज्ञापन में अवगत कराया गया कि कमज़ोर तबके की लड़कियां नियमित रुप से शालाओं में आए, इस उद्देश्य से प्रथम से चौथी कक्षा तक की छात्राओं को प्राेत्साहन व उपस्थिति भत्ता दिया जाता है । इन छात्राओं को प्रतिदिन 1 रुपए के हिसाब से भत्ता निश्चित किया गया है और वर्ष में 220 उपस्थिति दिवस ग्राह्य मानकर यह भत्ता उन्हें दिया जाता है, लेकिन वर्ष 2022-23 में भत्ता वितरित करने के लिए अब तक निधि उपलब्ध न होने की वस्तुस्थिति है । पिछले 30 वर्षों में इस योजना में कोई भी बदलाव नहीं किया गया । देश की स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव हम मना रहे है तो दूसरी ओर महंगाई आसमान छू रही है । ऐसी स्थिति में 1 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से दी जानेवाली यह राशी एक प्रकार से शालेय छात्राओं के साथ मज़ाक करना है । इस कारण उपस्थिति भत्ता योजना के तहत उन्हें प्रदान की जानेवाली वित्तीय सहायता में वृध्दि किए जाने की मांग ज्ञापन में की गई । वाशिम जिलाध्यक्ष मनिष डांगे के मार्गदर्शन तथा मनवीसे वाशिम तहसीलाध्यक्ष यश चव्हाण व युवा नेतृत्व मोहन कोल्हे के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपते समय वाशिम शहर उपाध्यक्ष प्रतिक कांबले, देवा खरे, राम मोरे, जनहित कक्ष तहसीलाध्यक्ष पृथ्वीराज चव्हाण आदि उपस्थित थे ।
 

Created On :   11 Jan 2023 6:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story