मानसिक रूप से बीमार युवक कुएं में कूदा, मौत

डिजिटल डेस्क, नागपुर| मानसिक रूप से बीमार युवक ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक प्रशांत उत्तमराव भगत (40), स्वर्ण नगर, केजीएन सोसाइटी, कपिल नगर निवासी है। उसे एजी कार्यालय में पिता की जगह पर नौकरी मिली थी। वह क्लर्क पद पर कार्यरत था। मानसिक बीमारी के चलते उसे निकाल दिया गया था। उसका उपचार शुरू था।
एजी ऑफिस में मिली थी अनुकंपा पर नियुक्ति : पुलिस के अनुसार प्रशांत भगत को उसके पिता की जगह अनुकंपा पर एजी ऑफिस में नौकरी मिली थी। वह मानसिक रूप से बीमार होने के कारण वह ठीक ढंग से ड्यूटी नहीं कर पाता था, जिसके चलते उसे निकाल दिया गया था। गत 4 फरवरी को रात करीब 11 बजे उसने कपिल नगर स्थित ऑटोमोटिव चौक के पास बूटी मस्जिद के पास कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। 5 फरवरी को सुबह करीब 9.45 बजे किसी को कुएं मंे शव दिखाई देने पर घटना की जानकारी कपिल नगर पुलिस को मिली। पुलिस ने शव बाहर निकाला। उसकी पहचान हो गई। कपिल नगर पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया।
Created On :   6 Feb 2023 8:32 PM IST