भंडारा में पारा गिरा, गोंदिया में ठंड से आंशिक राहत

डिजिटल डेस्क, भंडारा. गत चार दिनों से ठंड आफत बनी हुई है। सुबह के समय तापमान और लुढ़क जाता है। यह सिलसिला बीते चार दिनों से शुरू होकर इससे मानव के साथ पालतू व आवारा पशुओं के लिए दिक्कतें निर्माण हो गई है। नागरिक शाम के समय घरों से बाहर जाने से बच रहे हैं। वहीं ठंड से बचने पशु किसी कोने में दुबक रहे हैं। आवारा पशुओं का इस ठंड में बुरा हाल है। ठंड से बीपी बढ़ने, सीने में दर्द, बुखार, सर्दी खांसी जैसे मरीजों में वृद्धि हुई है। ठंड बढ़ने लगी तो स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से सावधानी बरतने का आह्वान किया है। गर्म पानी, गर्म कपड़ों का उपयोग करने के साथ-साथ अलाव का सहारा लेना जरूरी हो गया है। इसके बावजूद ठंड की चपेट में आने से नागरिक अलग-अलग तरह की बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। पैरालेसिस, बीपी, हार्टअटैक, माइग्रेन जैसी बीमारियों से ग्रस्त मरीजों के लिए ठंड का यह सीजन मुश्किल साबित हो रहा है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों को किसी भी तरह की स्वास्थ्य से जुड़ी परेशानी होने पर सीधे डाक्टरों से संपर्क करने का आह्वान किया है।
तापमान बढ़ा लेकिन ठिठुरन बरकरार
गोंदिया जिले में ठंड का जोर कायम रहने के कारण फिलहाल कुछ दिनांे तक आम नागरिकों को राहत मिलने की उम्मीद दिखाई नहीं पड़ रही है। हालांकि 10 जनवरी को तापमान मंे मामूली वृद्धि दर्ज की गई। जिले मंे अधिकतम तापमान 29.0 डिग्री सेल्सियस एवं न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, लेकिन इसके बावजूद जिले में ठंड का असर जारी है एवं नागरिकों को ठंड से बचाव के लिए अलाव अथवा गर्म कपड़ांे के अलावा कोई चारा नहीं बचा है। ठंड का सबसे ज्यादा असर बच्चों एवं वृद्ध लोगों पर होने की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने भी सतर्क रहने की सलाह दी है। मौसम विज्ञान विभाग की माने तो अगले 3-4 दिनों तक तापमान में इसी प्रकार थोड़ा-बहुत उतार-चढ़ाव होने की संभावना है। जिसे देखते हुए कहा जा सकता है कि, तापमान कम-अधिक होने के बावजूद जिलावासियांे को कम से कम अगले कुछ दिनांे तक ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। हालांकि दिन के समय धूप निकलने से थोड़ी राहत अवश्य मिलती है, लेकिन शाम 5 बजते ही शीतलहर अपना असर दिखाना शुरू कर देती है। कुछ लोग विशेषकर युवा वर्ग इस अवसर का आनंद भी उठा रहा है एवं पर्यटन स्थलों पर भी भीड़ बढ़ती जा रही है।
Created On :   11 Jan 2023 7:47 PM IST