मेड़शी ग्रापं का प्लास्टिक कचरा संकलन प्रोजेक्ट के लिए चयन

डिजिटल डेस्क, मालेगांव | प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट अंतर्गत चलाए जानेवाले प्लास्टिक कचरा संकलन प्रोजेक्ट के लिए तहसील की मेड़शी ग्रा.पं. का चयन हुआ है । इस सम्बंध में वाशिम जिला परिषद की ओर से हालही में एक पत्र दिए जाने की जानकारी मेड़शी ग्रा.पं. सरपंच शेख ज़मीर ने दी । प्लास्टिक कचरा संकलन कर उसे कचरे से निर्मित वस्तुओं के प्रोजेक्ट को लेकर प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट अंतर्गत अधिकाधिक जनसंख्यावाली ग्रा.पं. का निरीक्षण कर मालेगांव तहसील की मेड़शी ग्रा.पं. का चयन किया गया । इस चयन को लेकर वाशिम जिप की ओर से वैसा पत्र ग्रा.पं. को भेजा गया है । इस प्रकल्प चयन के लिए ग्रा.पं. के पास आवश्यक जगह समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध होने की जानकारी सरपंच ने देते हुए प्लास्टिक कचरा संकलन प्रोजेक्ट भले ही नया हो, इस प्रयोग के माध्यम से शासन के निर्देशानुसार और मार्गदर्शन में प्लास्टिक्स से वस्तुओं की निर्माण प्रोजेक्ट के मार्फत किए जाने की बात उन्होंने कही ।
Created On :   29 July 2022 7:10 PM IST