- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- सोशल मीडिया पर सेना में भर्ती का...
सोशल मीडिया पर सेना में भर्ती का मैसेज, जानिए - क्या है इस वायरल का सच
डिजिटल डेस्क, नागपुर। एक बार फिर सेना की भर्ती का फर्जी मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। परेशानी की बात यह है कि ऐसे ही मैसेज के आधार पर पिछले साल 26 दिसंबर की रात को भारी संख्या में युवा रेलवे स्टेशन के सामने स्थित सेना के कार्यालय के बाहर जमा हो गए थे। फर्जी मैसेज में 27 दिसंबर को प्रादेशिक सेना में भर्ती की बात लिखी गई थी, जिससे युवा भ्रमित हो गए और रात में ही सेना के भर्ती कार्यालय पहुंच गए। बाद में साफ हुआ कि इस तरह की कोई भर्ती है ही नहीं। रक्षा विभाग ने वायरल मैसेज को अफवाह बताया है। विशेष बात यह है कि मैसेज में मनपा के 27 वॉर्ड की नगरसेविका सुरेखा पाटील का नाम और फोटो छपा है, जबकि इस नाम की कोई भी महिला महानगरपालिका में नगरसेविका (पार्षद) नहीं है।
ऐसा किया जाता है भ्रमित
मैसेज में सबसे पहले पद, दिनांक और स्थान लिखा जाता है, जिससे भर्ती कब और कहां हो रही है इसकी जानकारी हो सके। इसके बाद शारीरिक दक्षता और जरूरी दस्तावेजों की सूची शामिल रहती है। इस मैसेज के माध्यम से विश्वास दिलाया जा जाता है िक भर्ती सही में है। जबकि बाद में ऐसी सूचना अफवाह साबित होती है।
यह जानकारी करती है भ्रमित
पद का नाम - जीडी के 213 और ट्रेडमैन के 63
भर्ती की तारीख - 20 से 24 फरवरी 2020 तक
भर्ती का स्थान - नागपुर
पात्रता- ऊंचाई - 165 सेंटीमीटर, छाती- 77/82, वजन - 50 किलोग्राम, दौड़ - 16 सौ मीटर, पुल अप्स - 10, उम्र- 18 से 21/23
आवश्यक दस्तावेज - 10वीं की अंक सूची, टीसी या बोनाफाइड सर्टिफिकेट, अविवाहित होने का प्रमाण-पत्र, निवासी प्रमाण-पत्र, सरपंच निवासी प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र
इनका कहना है
रक्षा विभाग जनसंपर्क अधिकारी बसंत पांडे के मुताबिक सोशल मीडिया पर गलत मैसेज भेजकर युवाओं को भ्रमित किया जा रहा है। सोशल मीडिया के किसी भी प्रकार के मैसेज पर यकीन मत करिए। सेना की भर्ती की अधिकृत जानकारी वेबसाइट और कार्यालय के माध्यम से दी जाती है। पिछले साल दिसंबर में भी गलत मैसेज भेजकर युवाओं को भ्रमित किया गया था। युवा ऐसे ही मैसेज को देख भर्ती में शामिल होने के लिए नागपुर पहुंच गए थे, जबकि सेना ने कोई भी भर्ती नहीं बुलाई थी।
Created On :   20 Feb 2020 2:04 PM IST