स्वच्छ भारत अभियान : युवाओं ने डस्टबिन बांट कर दिया साफ-सफाई का संदेश

Message of cleanliness is spread by distributed dustbin
स्वच्छ भारत अभियान : युवाओं ने डस्टबिन बांट कर दिया साफ-सफाई का संदेश
स्वच्छ भारत अभियान : युवाओं ने डस्टबिन बांट कर दिया साफ-सफाई का संदेश

डिजिटल डेस्क, नागपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान में शहर के युवा भी भाग ले रहे हैं। युवा अपनी-अपनी संस्थाओं के माध्यम से आम जनता में जागरूकता फैला रहे हैं। इसी कड़ी में परिंदे यूथ फाउंडेशन द्वारा (पीवाईएफ) "कीप इंडिया क्लीन एंड ग्रीन’ के तहत स्ट्रीट फूड होल्डर्स को डस्टबिन वितरित किए। पीवाईएफ द्वारा लगभग 150 से अधिक डस्टबिन  बांटे गए। साथ ही सभी को अपने आसपास तथा सड़कों को साफ-सुथरा रखने के लिए संदेश दिया गया।

डस्टबिन यूज करें
सड़कों के किनारे पेपर प्लेट, ग्लास, बॉटल, भुट्टे का कचरा तथा मूंगफली के छिलकों का कचरा देखा जाता है। ठेले वाले भी कचरा यूं ही  फेंक देते हैं। इसलिए सड़कों के किनारे जितने भी स्ट्रीट फूड होल्डर्स खड़े होते हैं, उन सभी की गाड़ियों, ठेलों पर यूज डस्टबिन के टैग भी लगाए गए। बारिश के समय में भुट्टे के ठेलों के पास कचरा देखा जाता है, इसलिए उन्हें भी डस्टबिन दिए गए और ठेले पर मौजूद सभी को डस्टबिन में कचरा डालने के लिए कहा गया। सभी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वच्छ भारत अभियान मैसेज भी बताया गया।

Created On :   5 Aug 2018 1:03 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story