एक पौधा एक सेल्फी उपक्रम से दिया वृक्ष लगाने का संदेश

डिजिटल डेस्क, वाशिम | ग्लोबल वार्मिंग के कारण पृथ्वी का तापमान बड़े पैमाने पर बढ़ रहा है जिससे पृथ्वी के आसपास रहनेवाला ओज़ोन वायु की परत भी पतली हो रही है । इस कारण पृथ्वी की हवा, पानी, ज़मीन और जीवन संकट में पड़ गया है । ऐसी कठीन परिस्थिति में लोगों को पौधारोपण के लिए प्रेरीत करने के उद्देश्य से भारतीय स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव का औचित्य साधकर स्थानीय बाकलीवाल विद्यालय के एनसी विभाग के विद्यार्थियों ने एक झाड एक सेल्फी उपक्रम चलाकर पेड़ लगाकर उन्हें जीवित रखने का संदेश दिया । 11 महाराष्ट्र बटालियन एनसीसी अकोला के कमांडिंग आफिसर लेफ्टनंट कर्नल सी.पी. बदोला के मार्गदर्शन में एनसीसी अधिकारी अमोल काले की पहल से यह उपक्रम चलाया गया । इस अवसर पर विद्यार्थियों ने 75 पेड़ लगाकर उनका संगोपन करते हुए उन्हें जीवित रखने का संकल्प लिया । एक झाड़ एक सेल्फी उपक्रम के तहत यदि प्रत्येक व्यक्ति एक पेड़ लगाता है तो हमारी धर्ती हरीभरी हाे जाएंगी । हमें स्वच्छ हवा मिलेंगी और आनेवाली पिढ़ी अनेक समस्यााओं से सुरक्षित रहेंगी । पर्यावरण का समतोल बरकरार रखने के लिए हमें पेड़ लगाने की ओर ज़ोर देना होंगा, ऐसा प्रतिपादन अमोल काले ने व्यक्त किया ।
एक झाड एक सेल्फी उपक्रम से लोगों को निश्चित रुप से प्रेरणा मिलेंगी और वे पेड़ लगाने के लिए स्वयंस्फूर्ति से आगे आएंगे, ऐसा विश्वास विद्यार्थियों ने व्यक्त किया । इस अवसर पर विद्यार्थियों ने शाला परिसर, घर परिसर, खेत परिसर और जहां जगह मिली, वहां पर पौधारोपण करते हुए पौधों के साथ अपनी सेल्फी भी निकाली । इस उपक्रम में शामिल सभी विद्यार्थियों की बाकलीवाल चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष एड. सुरेंद्रकुमार बाकलीवाल, शाला मुख्याध्यापक बबनराव बिल्लारी, उपमुख्याध्यापक दंभीवाल, पर्यवेक्षिका सौ. भोंडे, एनसीसी अधिकारी अमोल काले ने प्रशंसा की ।
Created On :   20 July 2022 7:14 PM IST