मेट बोले समान कार्य समान वेतन मिले, संघ ने रैली निकालकर किया प्रदर्शन

डिजिटल डेस्क,सिवनी। ग्राम पंचायतों में मनरेगा में कार्यरत मेटों को स्थाई नहीं करने और वेतन आदि की समस्या को लेकर मेट संघ ने सोमवार को प्रदर्शन किया। जनपद पंचायत से रैली निकाली गई और मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन अधिकारियों को सौंपा गया। मेट संघ के अनुसार जब वे मनरेगा में रोजगार सहायत की तरह काम कर रहे हैं तो उन्हें समान वेतन नहीं मिल रहा। जबकि सरकार की अन्य योजनाओं का पंचायत स्तर पर संचालन करने में सबसे आगे हैं। मेट संघ ने मांग की है कि वर्तमान में लागू समूह मेट चयन नीति को समाप्त करते हुए पूर्व से कार्यरत मेटो को प्राथमिकता देकर 50 मजदूर समूह नीति भी समाप्त की जाए।
मेटो को नियमित करते हुए ग्राम रोजगार सहायक के समान मानदेय की स्वीकृति देकर श्रमायुक्त इंदौर धारा लागू दैनिक वेतन भोगी नियम 1948 की धारा मानदेय लागू किया जाए, मध्यप्रदेश शासन पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग के पत्र अनुसार मेटो को कुशल श्रमिक से भुगतान करने का प्रावधान किया गया है लेकिन अब तक शासन प्रशासन द्धारा उक्त निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है। इस आदेश के अनुसार भुगतान किया जाना सुनिश्चत किया जाए व आदेश दिनांक से अब तक का एरियर्स राशि का भुगतान करने, ग्राम पंचायत स्तरीय भर्तियों में मेटो को प्राथमिकता देने तथा जिला स्तर वरियता सूची तैयार किया जाए।
Created On :   14 Feb 2023 6:29 PM IST