हो जाएं तैयार, तो एक मई से पटरी पर दौड़ सकती है महा मेट्रो

Metro can run on track from May 1, In the first phase project
हो जाएं तैयार, तो एक मई से पटरी पर दौड़ सकती है महा मेट्रो
हो जाएं तैयार, तो एक मई से पटरी पर दौड़ सकती है महा मेट्रो

डिजिटल डेस्क, नागपुर। पिछले कई माह से मेट्रो के दौड़ने का इंतजार करने वाले नागरिकों को अब राहत मिलने की उम्मीद है। इस परियोजना के पहले चरण में खापरी से एयरपोर्ट तक के रूट को आरंभ करने की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। अगले सप्ताह नागरी उड्डयन मंत्रालय की विशेषज्ञ समिति की ओर से सुरक्षा इंतजामों की जांच होगी। इस समिति द्वारा करीब तीन दिनों तक यात्री सुरक्षा समेत अन्य इंतजामों पर संतोष जताने के बाद मेट्रों का दौड़ना संभव हो जाएगा। मेट्रों प्रशासन की ओर से महाराष्ट्र दिन के अवसर पर शहरवासियों को नई सौगात देने का लक्ष्य रखा गया है।

ट्रायल एंड रन का दौर पूरा
मेट्रो रेल के कामों के चलते पिछले तीन सालों से परेशान उपराजधानी के नागरिकों को अब जल्द ही निजात मिल जाएगी। मेट्रों के सफर का आरंभ आगामी 1 मई से करने का लक्ष्य प्रशासन ने निर्धारित किया गया है। पहले चरण के खापरी से एयरपोर्ट रूट के लिए सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। इस चरण के आरंभ के लिए 6 माह पहले ही दो इंजन समेत 8 डिब्बों की रेल पहुंच चुकी है। जांच और ट्रायल एन्ड रन का दौर पूरा कर लिया गया है। अगले सप्ताह भर में तीसरे इंजन समेत 4 डिब्बे भी हैदराबाद से पहुंचने वाले हैं। माझी मेट्रो के इंजन और डिब्बों को मिहान कार डिपो में रखा जाएगा। इस डिपो में कारपार्किंग, मेंटेनेंस और सफाई की व्यवस्था की गई है। यहां रोजाना रात में इंजन समेत पूरी मेट्रो रेल की तकनीकी जांच, सफाई और वाशिंग की जाएगी। इसके बाद दूसरे दिन फिर से अपने गंतव्य रूट पर साफ सुथरी ट्रेन चल पड़ेगी। इसके अलावा नियमित रूप से ट्रेनों के कलपुर्जों, ब्रेक, इंजन और हार्स पावर क्षमता की भी जांच होगी।

ऐसी होगी व्यवस्था
मिहान कार डिपो में मेट्रो इंजन और डिब्बों के प्राइमरी और सेकेंडरी मेंटेनेंस की व्यवस्था की गई है। प्राइमरी मेंटेनेंस में तकनीकी जांच के तहत ब्रेक, इंजन की व्यवस्था का निरीक्षण कर मरम्मत की जाती है। सेकेंडरी मेंटेनेंस के तहत आटोकोच प्लांट यूनिट में वॉश करने की व्यवस्था बनाई गई है। इसके अलावा वाशिंग के पहले अंडरफ्रेम डस्ट क्लीनिंग को भी पूरा किया जाएगा। कोच एवं इंजन निर्माता कंपनियों के विशेषज्ञों की सहायता से कई चरणों में तकनीकी जांच की जाएगी। इसके साथ ही प्रतिमाह डिब्बों और इंजन को पिट व्हील लेथ मशीन पर एलाइन्मेंट भी किया जाएगा। इन सारे इंतजामों का अंतिम निरीक्षण कर सुरक्षा प्रमाणपत्र देने के लिए मेट्रो रेल सेफ्टी कमेटी अगले सप्ताह दौर कर रही है। इस प्रमाणपत्र को प्राप्त करते ही प्रशासन की तैयारी 1 मई से पहले रूट को आरंभ करने की है।

अगले महीने मेट्रो शुरू करने की कोशिश
अखिलेश हलवे, जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक मेट्रो रेल प्रशासन पहले चरण के आरंभ के लिए सभी तैयारी पूरी हो चुकी है। अब केवल सेफ्टी प्रमाणपत्र पाने की प्रक्रिया को पूरा करना है। नागरी उड्डयन मंत्रालय की विशेषज्ञ समिति मेट्रो रेल सेफ्टी के अगले सप्ताह दौरे की संभावना है। मेट्रो यात्री सुरक्षा के क्षेत्र से जुड़े करीब तीन विशेषज्ञ पूरे इंतजामों का मुआयना करेंगे। इतना ही नहीं पटरियों, तकनीकी व्यवस्था, आपातकालीन इंतजाम आदि की गहन मुआयना करने के बाद सेफ्टी प्रमाणपत्र जारी करेंगे। इस प्रमाणपत्र के बाद पहले चरण को औपचारिक रूप से आरंभ किया जा सकता है। संभावना है कि महाराष्ट्र दिन के अवसर पर इसका शुभारंभ कर सकें।

Created On :   8 April 2018 6:28 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story