मेट्रो करेगी 11 हजार पौधों का प्लांटेशन, जगह-जगह लगाए पीपल, बरगद के पौधे

Metro starts its plantation project of the 11 thousand plants
मेट्रो करेगी 11 हजार पौधों का प्लांटेशन, जगह-जगह लगाए पीपल, बरगद के पौधे
मेट्रो करेगी 11 हजार पौधों का प्लांटेशन, जगह-जगह लगाए पीपल, बरगद के पौधे

डिजिटल डेस्क, नागपुर। शहर को तेजी से जोड़ने के लिए महामेट्रो भले ही युध्द स्तर पर काम कर रही है, लेकिन इससे शहर के 1100 पेड़ों का खात्मा किया गया है। भरपाई के तौर पर मेट्रो इससे 10 गुना पेड़ लगाने की बात कह रही है। जिसके लिए प्लांटेशन करना आरंभ कर दिया गया है। इसमें अंबाझरी वन परिक्षेत्र अंतर्गत शनिवार की सुबह 6 हजार पौधे लगाने की प्रक्रिया का महामेट्रो के महाप्रबंधक बृजेश दीक्षित ने आगाज भी कर दिया है। यहां पीपल, बरगद, हरडा, चिरोल, शमी, रीठा, महारुख, नीम आदि 36 प्रजाति के पौधे लगाए जा रहे हैं। जो भविष्य में हरियाली का मुख्य आकर्षण होगा। कुल 130 एकड़ में इन पौधों को लगाया जा रहा है।

नागपुर शहर में स्थानीक परिवहन व्यवस्था के नाम पर ऑटो, स्टार बस का समावेश है। बसों की खराब स्थिति व ऑटोवालों की आए दिन मनमानी बढ़ने के कारण शहर में मेट्रो रेल चलाने का सपना देखा गया। दो वर्ष पहले इस प्रोजेक्ट को शुरू भी किया गया। मुंजे चौक (बर्डी) से पारड़ी, खापरी, हिंगणा व कामठी रोड़ के लिए मेट्रो रेल चलाई जाएगी। ऐसे में सड़कों के बीच से 40 फीट उंचाई पर एलिवेटेड रूट तैयार किया जा रहा है। कई जगह पर मेट्रो का रूट जमीन को छूता भी है, लेकिन ज्यादातर मार्ग सड़क के ऊपर से है। ऐसे में इसे बनाने के लिए कई हरे पेड़ मेट्रो रेल के रास्ते आए हैं। ऐसे में इन्हें तोड़ने के लिए मेट्रो ने वन विभाग व एनएमसी से अनुमति भी ली। जिसके बदले में उन्होंने इससे 3 गुना ज्यादा पेड़ लगाने का वादा भी किया। ऐसे में अब तक मेट्रो रेल प्रोजेक्ट में 1100 पेड़ों को काटा गया है, लेकिन प्रशासन इसके बदले 11 हजार पौधे लगाने का आश्वासन दे रहा है। भविष्य में यह पौधे पेड़ों की शक्ल ले सकेंगे या नहीं यह तो वक्त ही बता पाएगा।

130 एकड़ में रुद्राक्ष से लेकर चंदन सहित विभिन्न प्रजाति के पौधों का सामावेश  
अंबाझरी वनपरीक्षेत्र में 130 एकड़ में पौधारोपण करने वाली है। अंबाझरी वनक्षेत्र के अंतर्गत आने वाली 130 एकड़ अतिरिक्त भूमि “लिटिल वुड एक्सटेंशन” को साकार करने के लिए वन विभाग ने महा मेट्रो को दी है। इसके पहले महामेट्रो द्वारा, हिंगणा मार्ग पर लिटिल वुड की 75 एकड़ भूमि में विभिन्न प्रजातियों के 5 हजार से अधिक पौधे लगाए गए हैं। फलदार और वनस्पति प्रजाति के पौधे हैं। लिटिल वुड के सफल प्रयासों के देखते हुए अमरावती मार्ग पर ऐसे ही प्रकल्प को साकार करने के लिए वन विभाग द्वारा 130 एकड़ जमीन दी गयी है। लिटिल वुड एक्सटेंशन” में औषधि उपयोगी व आकर्षक पौधे लगाए जाने वाले है। इनमे गुलमोहर, अमलतास,नीम ब्लैकबेरी,आम,जैकफ्रुट,गुलाब,मोगरा के अलावा विशेषतः रुद्राक्ष ,रव्क्तचंदन भी लगाए जा रहे है जो कि अत्यंत दुर्लभ है।

Created On :   25 Aug 2018 5:01 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story