घर जाने को बेताब प्रवासी मजदूर - किराया भुगतान के लिए सरकार ने दिए और साढ़े बारह करोड़

Migrant laborers desperate to go home, government gave 12 and a half crores to pay the rent
घर जाने को बेताब प्रवासी मजदूर - किराया भुगतान के लिए सरकार ने दिए और साढ़े बारह करोड़
घर जाने को बेताब प्रवासी मजदूर - किराया भुगतान के लिए सरकार ने दिए और साढ़े बारह करोड़

डिजिटल डेस्क, मुंबई। लॉकडाउन से परेशान होकर पैदल अपने गृहराज्य के लिए निकले करीब तीन लाख प्रवासी मजदूरों को राज्य परिवहन की बसों में बिठाकर दूसरे राज्य की सीमा तक पहुंचाया जा चुका है। गृहमंत्री अनिल देशमुख ने यह जानकारी दी, उन्होंने बताया कि इसके लिए श्रमिकों से कोई किराया भी नहीं लिया गया। प्रवासी मजदूरों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए  मुख्यमंत्री सहायता कोष से करीब साढ़े 12 करोड रुपए और जारी कर दिए गए हैं। देशमुख के मुताबिक 9 मई से 20 मई के बीच महाराष्ट्र राज्य परिवहन की 24 हजार 448 बसों से दूसरे राज्यों के दो लाख 90 हजार 813 पैदल यात्रा कर रहे प्रवासी मजदूरों को राज्य से सटे राज्यों की सीमा तक निशुल्क और सकुशल पहुंचाया गया है। बता दें कि राज्य से 5 लाख से ज्यादा प्रवासी मजदूर ट्रेनों के जरिए भी अपने गृह राज्य रवाना किए गए हैं। हालांकि अभी भी 12 लाख से ज्यादा ऐसे प्रवासी मजदूर हैं, जिन्होंने अपने राज्यों में जाने के लिए राज्य सरकार के पास रजिस्ट्रेशन कराया है।

Created On :   21 May 2020 9:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story