नए संक्रमितों में सर्दी-खाँसी, बुखार के हल्के लक्षण

Mild symptoms of cold, cough, fever in newly infected
नए संक्रमितों में सर्दी-खाँसी, बुखार के हल्के लक्षण
वर्तमान में एक्टिव केस 55 और 7 हुए डिस्चार्ज नए संक्रमितों में सर्दी-खाँसी, बुखार के हल्के लक्षण

डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोरोना संक्रमण के नए मरीजों में सर्दी-खाँसी और बुखार जैसे माइल्ड सिम्टम देखने मिल रहे हैं। चिकित्सकों के अनुसार बुखार भी 99 से 100 फैरनहाइट तक पहुँच रहा है। खास बात यह है कि कई मरीज कोरोना रिपोर्ट की बाध्यता के चलते टेस्ट कराने पर संक्रमित मिल रहे हैं, वहीं नए संक्रमितों में ऐसे मरीज भी हैं जो अस्पतालों में किसी अन्य बीमारी के इलाज के लिए भर्ती हुए और कोविड टेस्ट कराने पर संक्रमित मिले। इधर जिले में बीते चौबीस घण्टे के दौरान 147 सैम्पल्स की जाँच में कोरोना के 10 नए मरीज मिले, वहीं 1 भी मौत प्रशासनिक रिकॉर्ड में नहीं हुई है। स्वस्थ होने पर 7 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया। वर्तमान में एक्टिव केस 55 हो गए हैं।
3 निजी, एक मेडिकल अस्पताल में भर्ती
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में एक्टिव मामलों में से 3 संक्रमित निजी अस्पताल में उपचाररत हैं, वहीं 1 मरीज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती है। शेष मरीज होम आइसोलेशन में हैं। राहत की बात यह है कि ज्यादातर मरीज होम आइसोलेशन में ही ठीक हो रहे हैं।
बीते तीन दिनों में 29 मरीज, सैम्पलिंग सीमित
जुलाई माह की बात करें तो बीते तीन दिनों में 29 नए मरीज मिले हैं। जून की शुरुआत हफ्ते में जहाँ एक्टिव केस 10 से कम थे, वहीं जुलाई की शुरुआत में ही एक्टिव केस 55 हो गए हैं। 10 जून के बाद ही नए संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इधर मरीजों के बढऩे के बाद भी सैम्पलिंग नहीं बढ़ी है, जबकि तीसरी लहर के दौरान 5 हजार जाँचें प्रतिदिन तक हो रही थीं। वर्तमान में 150 से 200 सैम्पल ही हो रहे हैं।
जिले में अब तक
कुल संक्रमित - 67631
ठीक हुए - 66775
रिकवरी रेट - 98.73त्न
कुल मौतें - 801
संक्रमितों में हल्के लक्षण
कोरोना संक्रमितों में सर्दी, जुकाम, बुखार जैसे हल्के लक्षण ही मिल रहे हैं, यह राहत ही बात है। संक्रमण से बचाव के लिए सभी कोरोना प्रोटोकॉल फॉलो करें।
-डॉ. डीजे मोहन्ती, जिला स्वास्थ्य अधिकारी

Created On :   3 July 2022 9:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story