बोरवेल का पाईप टूटने से बर्बाद हो रहा लाखों गैलन पानी

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जहां एक ओर नगर में भारी जल संकट छाया हुआ है वहीं दूसरी ओर नगर पालिका से चन्द कदमों की दूरी पर श्री बल्देव मंदिर चौराहा वार्ड क्रमांक 21 में स्थापित बोरवेल का पाईप अज्ञात असमाजिक तत्वों द्वारा रात्रि के समय तोड दिया गया। जिससे लगातार हजारों गैलन पानी बर्बाद हो रहा है। इसकी सूचना नगर पालिका को दी गई थी लेकिन अभी तक सुधार कार्य नही हुआ है। गौरतलब है कि पानी को लेकर नगर में हाहाकार मचा हुआ है तथा लोग डिब्बे लेकर देर रात्रि तक यहां वहां दौड रहें है वही दूसरी ओर नगर पालिका से कुछ कदम दूरी पर अज्ञात लोगों द्वारा बोरिंग का पाईप उखाड लिया गया है। जिसके कारण वहां के रहवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है। भीषण जल संकट मे पानी भरने के लिए जबरन उसमें पाईप डाले जा रहे है लेकिन पानी लगातार बह रहा है। नगर पालिका एवं प्रशासन को चाहिए कि अतिशीघ्र सुधार कर बोर के पाईप का स्टेंट पोस्ट लगाया जायें।
Created On :   12 July 2022 4:49 PM IST