सूने घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी

Millions stolen by breaking the lock of a deserted house
सूने घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी
सतना सूने घर का ताला तोड़कर लाखों की चोरी

डिजिटल डेस्क,सतना। मैहर नगर के देवधरा निवासी गुरू प्रसाद तिवारी के सूने मकान का ताला तोड़कर चोरों ने सोने-चांदी व हीरे के आभूषण समेत लाखों का सामान पार कर दिया। पुलिस ने बताया कि तबियत खराब होने पर बीते 18 सितंबर की सुबह पीडि़त गुरू प्रसाद अपने बेटे आशीष तिवारी और पत्नी के साथ इलाज कराने सतना आ गए थे, दोनों लोग रात में यहीं रुक गए। इस मौके का फायदा उठाकर चोरों ने घर का ताला तोड़कर आलमारी में रखे सोने के 3 हार, 10 कंगन, 1 लॉकेट, 19 अंगूठी, 6 चेन, 3 मंगलसूत्र, नाक की 4 कील, बेंदी समेत चांदी व हीरे के आभूषण पार कर दिए, जिनकी कीमत लाखों में थी। अगले दिन पड़ोसियों से खबर लगने पर तीनों लोग तुरंत मैहर लौटे और नुकसान का जायजा लेते हुए थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

Created On :   22 Sept 2022 1:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story