एमआईएम ने चुनी महाराष्ट्र की चार दर्जन सीटें, वंचित आघाड़ी के साथ लड़ेंगे चुनाव

MIM selects four dozen seats in Maharashtra, will fight election with vanchit aghadi
एमआईएम ने चुनी महाराष्ट्र की चार दर्जन सीटें, वंचित आघाड़ी के साथ लड़ेंगे चुनाव
एमआईएम ने चुनी महाराष्ट्र की चार दर्जन सीटें, वंचित आघाड़ी के साथ लड़ेंगे चुनाव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र से लोकसभा की एक सीट जीतने वाली मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एमआईएम) आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर खासी उत्साहित है। पार्टी महाराष्ट्र की लगभग 50 विधानसभा सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारने  की योजना बना रही है। प्रदेश की औरंगाबाद सीट पर शिवसेना के चंद्रकांत खैरे को शिकस्त देकर लोकसभा में पहुंचे एमआईएम सांसद इम्तियाज जलील ने बताया कि अक्टूबर-नवंबर में होने जा रहे महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव में हमारी पार्टी पूरी ताकत से मैंदान में उतरेगी। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव की तरह विधानसभा चुनाव भी हम प्रकाश आंबेडकर के नेतृत्व वाले वंचित बहुजन आघाड़ी के बैनर तले लड़ेंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश की लगभग 50 विधानसभा सीटें चिन्हित की गई है जहां से एमआईएम अपना उम्मीदवार उतार सकती है। हालांकि इस पर अंतिम निर्णय आघाड़ी के नेता प्रकाश आंबेडकर से बातचीत के बाद ही होगा।  

2014 के विधानसभा चुनाव में एमआईएम ने कुल 24 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे। इसमें दो सीट पर पार्टी को जीत मिली थी तो नौ सीट पर वह दूसरे स्थान पर रही थी। एमआईएम को 6 लाख वोट मिले थे। एमआईएम सांसद जलील ने उम्मीद जताई कि इस बार वंचित बहुजन अाघाड़ी का साथ मिलने का फायदा भी उनकी पार्टी को मिलेगा।


 

Created On :   19 Jun 2019 3:29 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story