कपास के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी की जाए- सांसद पाटील ने उठाई मांग
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जलगांव से सांसद उन्मेश पाटील ने बुधवार को लोकसभा में कपास के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढोतरी की मांग उठाई। इसके साथ ही उन्होंने सदन का उस मुद्दे की ओर भी ध्यान आकर्षित किया कि उनके द्वारा उत्तर महाराष्ट्र में एक टेक्सटाइल पार्क स्थापित कराने की लंबे समय से मांग कर रहे है, लेकिन सरकार द्वारा इस दिशा में अब तक कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाया। नियम 377 के तहत इस मुद्दे को उठाते हुए उन्होंने सदन को बताया कि प्रदेश में कपास का भारी मात्रा में उत्पादन लिया जाता है, लेकिन प्रसंस्करण सुविधा के अभाव में मांग और आपूर्ति में काफी अंतर पैदा हो गया है। लिहाजा किसानों को उपज का सही दाम नहीं मिल रहा है। जिससे किसान परेशानियों का सामना कर रहे है। इसके मद्देनजर सरकार से अनुरोध है कि कपास उत्पादक किसानों को हो रही परेशानियों को देखते हुए क्षेत्र में जल्द से जल्द टेक्सटाइल पार्क स्थापित कराने को स्वीकृति प्रदान की जाए। साथ ही कपास के एमएसपी में भी वृद्धि की जाए।
Created On :   29 March 2023 8:58 PM IST