निवेश के लिए यूपी के बाद आंध्रप्रदेश के मंत्री पहुंचे मुंबई, महाराष्ट्र के प्रगति की तारीफ

Minister of Andhra Pradesh reached Mumbai after UP for investment, praised the progress of Maharashtra
निवेश के लिए यूपी के बाद आंध्रप्रदेश के मंत्री पहुंचे मुंबई, महाराष्ट्र के प्रगति की तारीफ
उद्योग जगत से मुलाकात निवेश के लिए यूपी के बाद आंध्रप्रदेश के मंत्री पहुंचे मुंबई, महाराष्ट्र के प्रगति की तारीफ

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र का निवेश दूसरे राज्यों में जाने के विपक्ष के आरोपों के बीच उत्तरप्रदेश के बाद अब आंध्रप्रदेश के मंत्री और अधिकारी उद्योगपतियों से मुलाकात करने सोमवार को देश की आर्थिक राजधानी मुंबई पहुंचे। महानगर एक पांच सितारा होटल में आंध्रप्रदेश के उद्योग मंत्री गोविंदा अमरनाथ व वित्तमंत्री बुगना राजेंद्रनाथ रेड्डीने उद्योग जगत के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर उन्हें आगामी 3 व 4 मार्च को विशाखापट्टनम में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया। इस मौके पर अमरनाथ ने कहा कि आंध्रप्रदेश में निवेश के लिए सभी जरूरी संसाधन मौजूद हैं। जमीन की कोई कमी नहीं है। हमारे पास पहले से 3 आईटी सेज, तीन इंड्रास्ट्रियल कारीडोर मौजूद हैं। आंध्र प्रदेश के वित्त मंत्री श्री रेड्डी ने कहा कि आंध्रप्रदेश के पास औद्योगिक इकाइयों के लिए 50,000 एकड़ भूमि उपलब्ध है जहां विश्व स्तरीय इंफ्राटेक्चर की सुविधा दी जा रही है।उन्होंने जोर देकर कहा कि लंबी तटरेखा, मजबूत बुनियादी ढांचा और कुशल कार्यबल जैसे फायदों को देखते हुए आंध्र प्रदेश निवेश के लिए सबसे अच्छी जगह है। आंध्र प्रदेश के वित्तमंत्री ने महाराष्ट्र की औद्योगिक प्रगति की तारीफ करते हुए कहा की जब देश भर के उद्योग बिजली किल्लत झेल रहे थे उस दौरान भी महाराष्ट्र ने इस समस्या का बखूबी समाधान निकाला। उन्होंने कहा कि आंध्रप्रदेश में राजनीतिक रूप से बहुत स्थिर सरकार है। इस लिए यहां निवेश फायदेमंद है। 

योगी के रोड शो को लेकर हुई थी खूब राजनीति
इसके पहले पिछले महीने जब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रियों को लेकर मुंबई पहुंचे थे तो खूब राजनीति हुई थी। योगी ने मुंबई में उद्योगपतियों और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों से मुलाकात की थी। उस वक्त विपक्षी दलों ने योगी के दौरे को लेकर कटाक्ष किया था। पर पड़ोसी राज्य आंध्रप्रदेश के मंत्रियों अधिकारियों के दौरे को लेकर राज्य की राजनीति में कोई हलचल नहीं हुई। 
      
 

Created On :   20 Feb 2023 9:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story