गृह राज्य मंत्री ने कहा- देश में साइबर अपराध रोकने उठा रहे प्रभावी कदम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्र ने कहा कि साइबर अपराधों से निपटने के लिए विधि प्रवर्तन एजेंसियों को मजबूत बनाने सहित कई कदम उठाए गए हैं। देश में साइबर अपराधों को नियंत्रित करने के लिए इस समय 262 साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हालांकि पुलिस और लोक व्यवस्था राज्य के विषय हैं। मिश्र ने लोक सभा में लिखित जवाब में बताया कि इस समय महाराष्ट्र और तमिलनाडु में सबसे ज्यादा 46-46 साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन हैं। इसी प्रकार पश्चिम बंगाल में 31, गुजरात में 24, उत्तरप्रदेश में 18, दिल्ली में 15, ओडिशा में 15, हरियाणा में 8 और मध्यप्रदेश में एक साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय ने सभी प्रकार के अपराधों से समन्वित और व्यापक तरीके सेस निपटने के लिए ईको सिस्टम उपलबध कराने हेतु भारतीय साइबर अपराध समन्वय केन्द्र स्थापित किया है।
एलईए के कार्मिकों दिया जा रहा प्रशिक्षण
गृह राज्य मंत्री के मुताबिक जांच और अभियोजन का बेहतर ढंग से निपटान करने के लिए विधि प्रवर्तन एजेंसियों (एलईए) के कार्मिकांे, अभियोजकों और न्यायिक अधिकारियों हेतु प्रशिक्षण पाठ्यक्रम तैयार किया गया है। अब तक 20,300 से अधिक विधि प्रवर्तन एजेंसी कार्मिकों, न्यायिक अधिकारियों और अभियोजकों को साइबर अपराध संबंधी जागरूकता, जांच, फॉरेंसिक आदि में प्रशिक्षण दिया गया है।
Created On :   8 Feb 2023 9:07 PM IST