मांगों को लेकर रेल राज्यमंत्री दानवे सकारात्मक - एड. जाधव
By - Bhaskar Hindi |12 March 2023 6:00 PM IST
वाशिम मांगों को लेकर रेल राज्यमंत्री दानवे सकारात्मक - एड. जाधव
डिजिटल डेस्क, वाशिम-अकोला ही नही तो संपूर्ण पश्चिम विदर्भ, मराठवाडा, तेलंगाना में रहनेवाले नागरिकों की दृष्टी से उपरोक्त मांगे आवश्यक है । इस कारण इन मांगों को लेकर शीघ्र ही ठोस निर्णय लेने का आश्वासन रेल राज्यमंत्री रावसाहेब दानवे द्वारा दिए जाने का प्रतिपादन पूर्व विधायक एड. विजय जाधव ने किया है ।
Created On :   12 March 2023 5:58 PM IST
Next Story