मेट्रो विज्ञापन में नाम नहीं होने पर उखड़े पालकमंत्री राऊत

Minister Raut angry to not see name in Metro advertisement
मेट्रो विज्ञापन में नाम नहीं होने पर उखड़े पालकमंत्री राऊत
मेट्रो विज्ञापन में नाम नहीं होने पर उखड़े पालकमंत्री राऊत

डिजिटल डेस्क, नागपुर। महामेट्रो नागपुर रेल परियोजना की एक्वॉ लाइन का उद्घाटन समारोह मंगलवार को राजनीतिक दंगल में तब्दील हो गए। जिसमें नाराजगी, निशाने और सवाल के तीर चले। मेट्रो के विज्ञापन में पालकमंत्री सहित जिल के अन्य मंत्रियों के नाम नहीं होने से नाराजगी जताते हुए अधिकारियों पर कार्रवाई की चेतावनी दी। साथ ही केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी से 50 हजार रोजगार देने को लेकर सवाल भी किया। केंद्रीय मंत्री गडकरी ने भी पलटवार कर कहा कि मिहान से मैंने 28 हजार रोजगार दिए। जिनकी सूची मेरे पास है। उधर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी इस दंगल में कूद पड़े। युती टूटने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस को पुचकारने के साथ ‘माझी मेट्रो’ के नाम पर सवाल खड़े कर दिए। मंगलवार को यह दंगल राजनीतिक चर्चाओं की सुर्खियों में रहा।

Created On :   28 Jan 2020 9:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story