घर के पास खेलते-खेलते गड्ढे में गिरा मासूम, निस्तारा के लिए परिजनों ने ही खोदा था

Minor fall pit near the house dadra tola shahdol
घर के पास खेलते-खेलते गड्ढे में गिरा मासूम, निस्तारा के लिए परिजनों ने ही खोदा था
घर के पास खेलते-खेलते गड्ढे में गिरा मासूम, निस्तारा के लिए परिजनों ने ही खोदा था

डिजिटल डेस्क, शहडोल। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 29 ददरा टोला में  सुबह भाइयों के साथ खेलते-खेलते साढ़े पांच वर्ष का बालक घर के पास ही एक गड्ढे में गिर गया। डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।

घर के पीछे है करीब 7 फीट गहरा गड्ढा

पुलिस के मुताबिक ददरा टोला निवासी अजय उइके के घर के पीछे करीब 7 फीट गहरा गड्ढा है। इसमें करीब साढ़े चार फीट पानी भरा हुआ है। बताया जाता है कि निस्तार के लिए यह गड्ढा परिजनों ने ही खोदा था।  सुबह करीब साढ़े 10 खुद अजय उइके का छोटा लड़का अंशु अपने बड़े भाई और चाचा के लड़के के साथ गड्ढे के पास ही खेल रहा था। खेलते-खेलते अंशु गड्ढे में गिर गया। साथ में खेल रहे दोनों बच्चों ने दौड़कर घर वालों को इसकी जानकारी दी। परिजनों ने जब तक उसको बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी लगने पर कोतवाली टीआई रावेंद्र द्विवेदी मौके पर पहुंचे थे। मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है।

15 हजार की रिश्वत लेते प्रोसेस सर्वर धराया

लोकायुक्त पुलिस ने जैतपुर तहसील कार्यालय के प्रोसेस सर्वर राजीव कुमार यादव को 15 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा है। यह रिश्वत शिकायतकर्ता का जब्त ट्रैक्टर छुड़वाने के एवज में मांगी गई थी। शिकायतकर्ता ओम प्रकाश पटेल ने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके ट्रैक्टर को तहसीलदार ने पिछले दिनों जब्त किया था। ट्रैक्टर को छुड़ाने और निर्णय उसके पक्ष में कराने के लिए तहसील के प्रोसेस सर्वर राजीव कुमार यादव ने उससे 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। निवेदन करने पर 15 हजार रुपए लेने पर सहमति बनी थी। रिश्वत की राशि देने के लिए शिकायतकर्ता शनिवार को तहसील कार्यालय पहुंंचा था। 15 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस रीवा ने प्रोसेस सर्वर को रंगे हाथ पकड़ लिया। यह कार्रवाई लोकायुक्त पुलिस निरीक्षक हितेंद्रनाथ शर्मा के नेतृत्व में की गई।
 

Created On :   8 July 2019 1:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story