झांसा देकर नाबालिग छात्रा को घर से भगाया

डिजिटल डेस्क, बालापुर. शाला में जाने के बहाने नाबालिक छात्रा को गांव के ही एक युवक ने झांसा देकर भगाया। बालापुर पुलिस ने इस मामले में युवक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर जांच शुरू की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बालापुर पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले एक गांव 17 वर्षीय नाबालिग छात्रा ने 11 फरवरी को स्कूल में जा रही हूं, ऐसा घर में बताकर घर से चली गई। लेकिन वह घर लौटी नहीं। बाद में पता चला की वह गांव के ही एक 22 वर्षीय युवक के साथ भाग गई है। झांसा देकर ने युवक ने इस नाबालिग छात्रा को भगया है, ऐसी जानकारी सामने आते ही इस मामले में बालापुर पुलिस थाने में फरियाद दी गई। पुलिस आरोपी युवक के खिलाफ धारा 363 के अंतर्गत अपराध दर्ज किया है। पुलिस युवक और युवती को ढूंड रही है।
Created On :   21 Feb 2023 4:40 PM IST