सोशल मीडिया मैसेज से मिली लापता किशोरी, अपहरण की आशंका के बीच सामने आई नई कहानी

Missing teenager from social media message, fears kidnapping
सोशल मीडिया मैसेज से मिली लापता किशोरी, अपहरण की आशंका के बीच सामने आई नई कहानी
सोशल मीडिया मैसेज से मिली लापता किशोरी, अपहरण की आशंका के बीच सामने आई नई कहानी

डिजिटल डेस्क, सतना। पिछले 3 दिन पहले क्रिस्तुकुला स्कूल में कक्षा 9वीं में अध्ययनरत 14 वर्षीय किशोरी अंतत: गुरुवार को पुलिस के सहयोग से अपने घर पहुंच गई। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रहने वाली उक्त बालिका कटनी के माधवनगर थाना पुलिस के उस समय हाथ लगी, जब वह अनाथालय में रहने का प्रयास कर रही थी। चूंकि सोशल मीडिया में लगातार मैसेज चल रहे थे, जिसकी जानकारी अनाथालय संचालकों को भी लगी और उन्होंने पुलिस को सूचित कर घर से स्कूल के बीच गायब हुई इस बालिका को बुलाकर कब्जे में लिया।

क्या थी घटना?
गत 26 मार्च को स्कूल वैन से उक्त बालिका विद्यालय गई, लेकिन वह बाहर ही बाहर लिफ्ट लेकर एक स्कूटी सवार युवक के साथ रेलवे स्टेशन पहुंची, जहां से वह ट्रेन में बैठकर कटनी पहुंच गई। रास्ते में बातों ही बातों में कटनी में ही रहने वाली एक लड़की से उसकी दोस्ती हुई और वहां पहुंचने के बाद उसने अनाथालय में रुकने की बात की। आसपास पूंछने पर मालूम पड़ा कि माधवनगर थाना क्षेत्र के झिझरी मोहल्ले में अनाथालय है। जहां सम्पर्क करने पर जगह न होने की जानकारी देते हुए बताया गया कि एक-दो दिन में जगह मिल जाएगी। इस दौरान लापता बालिका के सम्पर्क में आई लड़की का मोबाइल नम्बर अनाथालय में दर्ज कर लिया गया। उस दिन तो लापता छात्रा अपनी नई सहेली के घर में ही रही और 27 मार्च को पुन: अनाथालय में सम्पर्क किया, मगर जगह नहीं मिली। इस बीच रैन बसेरा में भी रुकने की बात सामने आई, किन्तु सहेली की जिद पर लड़की 27 तारीख को भी उसी के घर रही और 28 मार्च को जवारा देखने निकली।

यूं खत्म हुई तलाश!
सोशल मीडिया में दौड़ रहे मैसेजों को देख अनाथालय के संचालक और कर्मचारी सक्रिय हो गए तथा उन्होंने माधवनगर पुलिस को जानकारी देने के साथ ही दर्ज मोबाइल नम्बर के जरिए लड़की को अनाथालय बुलाया, जहां पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ले लिया। बताया गया कि माधवनगर पुलिस ने सिविल लाइन पुलिस को जानकारी दी और यहां से परिजनों को साथ लेकर माधवनगर कटनी पहुंची। वहां से लापता लड़की को सतना ले आया गया।

डाट-फटकार के बाद हुई थी गायब 
पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक पूछताछ के दौरान जो तथ्य सामने आए हैं, उसमें अहम बात यह है कि रिजल्ट खराब होने के बाद घर में उक्त छात्रा को डाटा-फटकारा गया था, जिससे वह नाराज होकर घर से स्कूल जाने की बजाय कटनी पहुंच गई।

Created On :   30 March 2018 1:02 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story