नागपुर के लिए सीधी ट्रेन के सवाल पर विधायक ने साधी चुप्पी

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
शहडोल नागपुर के लिए सीधी ट्रेन के सवाल पर विधायक ने साधी चुप्पी

डिजिटल डेस्क,शहडोल। आदिवासी अंचल शहडोल संभाग को रेलमंत्री के आदेश के 10 माह बाद भी नागपुर के लिए सीधी ट्रेन की सुविधा नहीं मिली। शनिवार को सर्किट हाउस में मीडिया से चर्चा के दौरान शहर भाजपा विधायक जयसिंह मरावी ने इस दिशा में उनके द्वारा अब तक किए गए प्रयास के सवाल पर चुप्पी साध ली। उल्लेखनीय है कि अंचल के लोग मांग कर रहे हैं कि एक गाड़ी जबलपुर से शाम 5 बजे रवाना होकर व्हाया शहडोल अगले दिन सुबह 7 बजे इतवारी स्टेशन पहुंचे और वहां से रात 9 बजे रवाना वापसी में अगले दिन सुबह 11 बजे जबलपुर पहुंचे। इस एक ट्रेन से दोनों बड़े शहरों के लिए नागरिकों को उपयुक्त समय पर बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। इससे पहले मीडिया से चर्चा में भाजपा नेताओं ने केंद्रीय बजट की उपलब्धियां गिनाई। बजट को मध्यमवर्ग के साथ ही चिकित्सा, शिक्षा और औद्योगिक विकास की दिशा में बेहतर बताया। इस अवसर पर विधि प्रकोष्ठ के चंद्रेश द्विवेदी, जयसिंहनगर विधायक जयसिंह मरावी, जैतपुर विधायक मनीषा सिंह, जिला महामंत्री मनोज सिंह आर्मो, कोषाध्यक्ष मनोज गुप्ता, शीतल पोद्दार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
 

Created On :   6 Feb 2023 11:44 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story