- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- गोंदिया
- /
- विधायक ने जानीं विद्यार्थियों की...
विधायक ने जानीं विद्यार्थियों की समस्याएं
डिजिटल डेस्क, गोंदिया। शिक्षक विधायक व महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक परीक्षा मंडल के सदस्य विक्रम काले ने शनिवार को अंगरेजी विषय के पेपर के दिन गोंदिया के जीईएस हाईस्कूल व कनिष्ठ महाविद्यालय पांढराबोड़ी, गुजराती हाईस्कूल, बंगाली हाईस्कूल में आकस्मिक भेंट दी। इस दौरान महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक शिक्षा मंडल के कक्षा 10वीं के परीक्षा केंद्रों पर निरीक्षण किया। कोरोना काल समाप्त होने के बाद 10वीं की इस परीक्षा में विद्यार्थी, शिक्षक, मुख्याध्यापक व रनर को कौन-सी समस्याएं हो रही है? इस पर उन्होंने सभी से चर्चा की। सभी केंद्रों पर सुचारू रूप से परीक्षा शुरू होने से विधायक काले ने समाधान जताया। जीईएस हाईस्कूल पांढराबोड़ी के मुख्याध्यापक बी.एच. जीवानी, यू.सी. रहांगडाले व अन्य शिक्षकों से चर्चा कर शिक्षक व विद्यार्थियों की समस्याएं भी विधायक ने जानी। भविष्य में संगणकीय शिक्षा प्रक्रिया महत्वपूर्ण होने से राज्य की सभी शालाओं में संगणक एवं संगणक शिक्षक उपलब्ध कराने का आश्वासन विधायक काले ने दिया। चर्चा के दौरान प्रदीप राठौड़, पी.जी. परशुरामकर, वी.एम. माने, जी.एम. दुधबरई ने पुरानी पेंशन के संदर्भ में पूछा। तब महाराष्ट्र के सभी शिक्षकों को पेंशन दिलाने के लिए प्रयास किए जाने की बात विधायक काले ने कहीं। इस अवसर पर महाराष्ट्र राज्य राष्ट्रवादी शिक्षक संघ के विदर्भ प्रांत अध्यक्ष खेमराज कोंडे, नागपुर विभागीय कार्याध्यक्ष देवेंद्र सोनटक्के से चर्चा कर परीक्षा सुचारू रूप से होने की जानकारी ली।
Created On :   24 March 2022 6:28 PM IST