बोनस और धान खरीदी को लेकर विधायक परिणय फुके आक्रामक

MLA Parinay bursts out aggressive over bonus and paddy purchase
बोनस और धान खरीदी को लेकर विधायक परिणय फुके आक्रामक
गोंदिया बोनस और धान खरीदी को लेकर विधायक परिणय फुके आक्रामक

डिजिटल डेस्क, गोंदिया। राज्य के पूर्व मंत्री एवं गोंदिया-भंडारा विधान परिषद क्षेत्र के विधायक डाॅ. परिणय फुके हाल ही में सड़क अर्जुनी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर आए थे। इस समय विधायक डॉ. फुके ने कहा कि महाविकास आघाड़ी सरकार यह किसान विरोधी सरकार होकर किसानों के बाेनस तथा धान खरीदी के प्रति गंभीर नहीं हैं। अपने दो वर्ष के कार्यकाल में इस सरकार ने बिजली बिलों के नाम पर किसानों के कृषि पंप के कनेक्शन काटे हैं। उन्होंने कहा कि इस सरकार ने अभी तक किसानों को धान का बोनस और बारदाना नहीं दिया है। यही नहीं सरकार धान खरीदी में देरी कर सिर्फ उद्घाटन किए जा रहे हैं। ऐसी किसान विरोधी नकारात्मक सरकार को सबक सिखाने का वक्त आ गया है। उन्होंने कहा कि हमें विरोधक की भूमिका का रास्ता अपनाकर अब प्रत्येक ग्राम में स्थानीय विधायकों की गांवबंदी करनी चाहिए। विधायक ने सड़क अर्जुनी के दौरे के दौरान पांढरी, डव्वा जिला परिषद क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर मार्गदर्शन किया। इस समय विधायक डाॅ.फुके के साथ पूर्व पालकमंत्री राजकुमार बड़ोले, भंडारा/गोंदिया जिला संगठन मंत्री वीरेंद्र अंजनकर, पूर्व विधायक खोमेश्वर रहांगडाले, शेषराव गिरिपुंजे, अशोक लंजे, विजय बिसेन, विनायक कापगते, लायकराम भेंडारकर, हर्ष मोदी, डाॅ. कावड़े, डाॅ. भूमेश्वर पटले, नागसीन फुले आदि उपस्थित थे। चेतन वड़गाये, जीवन लंजे, सरपंच उंदिरवाड़े सहित पार्टी के प्रमुख पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं क्षेत्र के अनेक नागरिक व किसान बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Created On :   26 Nov 2021 7:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story