मनपा ने जब्त किए 136 भूखंड, सोसाइटी ने जमा नहीं किए 1.74 करोड़ टैक्स
डिजिटल डेस्क, नागपुर। धरमपेठ जोन अंतर्गत मौजा दाभा में खसरा क्रमांक 10 और 11 पर गृह निर्माण सोसाइटी ने ले-आउट डालकर प्लॉट बेचने का व्यवसाय शुरू किया। इस संपत्ति पर मनपा का 1 करोड़ 74 लाख 34 हजार 115 रुपए टैक्स बकाया है। जब सोसाइटी ने टैक्स का भुगतान नहीं किया, तो मनपा ने जब्ती वारंट जारी किया है। मनपा ने इन दिनों बकाया टैक्स वसूली के लिए मोर्चा खोल दिया है। मनपा ने जब्त किए भूखंड का बकाया टैक्स भरने की सोसाइटी को चेतावनी दी है, साथ ही कहा है कि निर्धारित अवधि में बकाया टैक्स नहीं भरने पर सोसाइटी के 136 भूखंडों की नीलामी कर बकाया टैक्स वसूला जाएगा। अन्य बकाएदारों से बकाया टैक्स भुगतान कर जब्ती कार्रवाई से पहले अपनी संपत्ति सुरक्षित करने का आह्वान किया है। धरमपेठ जोन सहायक आयुक्त प्रकाश वराडे, सहायक अधीक्षक बहादुर सिंह बरसे, कर निरीक्षक विजय जाधव, विजय मेश्राम, अनिल महाजन, मनीष शाहू, रवि जांभुलकर, विनोद मेश्राम, कुणाल मोटघरे, गणेश वंजारी जब्ती कार्रवाई में सहभागी हुए।
Created On :   11 March 2023 8:19 PM IST