मनपा ने 172 दुकान-ठेले हटाए और 21 टीनशेड तोड़े, 5 ठेले जब्त- 7 ट्रक सामान जब्त

MNP removed 172 shops and broke 21 tinsheds
मनपा ने 172 दुकान-ठेले हटाए और 21 टीनशेड तोड़े, 5 ठेले जब्त- 7 ट्रक सामान जब्त
नागपुर मनपा ने 172 दुकान-ठेले हटाए और 21 टीनशेड तोड़े, 5 ठेले जब्त- 7 ट्रक सामान जब्त

डिजिटल डेस्क, नागपुर. मनपा प्रवर्तन विभाग ने रविवार को सभी जोन में कार्रवाई कर फुटपाथ से दुकानें, हाथठेले तथा अतिक्रमण कर बनाए टीनशेड हटाए। लक्ष्मी नगर जोन में पंचशील चौक से जनता चौक, धंतोली से कांग्रेस नगर, अजनी तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। 38 दुकानें व ठेले हटाए। 5 ठेले जब्त किए। धरमपेठ जोन में अभ्यंकर नगर से वीएनआईटी कॉलेज, एलएडी चौक से शंकर नगर, बजाज नगर, महाराज बाग से झांसी रानी चौक मार्ग पर फुटपाथ से 42 अतिक्रमण हटाए। 3 ट्रक सामान जब्त किया। हनुमान नगर जोन में छोटा ताजबाग से सक्करदरा चौक, गजानन चौक, उमरेड रोड पर दुकाने व हाथठेले के 30 अतिक्रमण हटाए। 1 ट्रक सामान जब्त किया। धंतोली जोन में जोन कार्यालय से वंजारी नगर, त्रिशरण चौक, शताब्दी चौक, रामेश्वरी रोड पर कार्रवाई कर 32 दुकानें व ठेले हटाकर 2 ट्रक सामान जब्त किया। गांधीबाग जोन में महल से बड़कस चौक, चितार ओली तक 30 अतिक्रमण हटाकर 1 ट्रक सामान जब्त किया। सतरंजीपुरा जोन में मारवाड़ी चौक से गोलीबार चौक मार्ग पर कार्रवाई कर फुटपाथ से दुकानों व ठेलों को हटाया। लकड़गंज जोन में हनुमान मंदिर से भांडेवाड़ी मार्ग पर कार्रवाई कर 21 अवैध टीनशेड तोड़े। मंगलवारी जोन में गड्डीगोदाम चौक से एलआईसी चौक, कस्तूरचंद पार्क तक अतिक्रमण कार्रवाई कर अवैध तरीके से सड़क व फुटपाथ पर लगाई दुकानों व ठेलों का अतिक्रमण सफाया किया।


 

Created On :   27 Feb 2023 7:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story