मनसे ने दिए विधानसभा चुनाव लड़ने के संकेत 

MNS indicated to contest the assembly elections of Maharashtra
मनसे ने दिए विधानसभा चुनाव लड़ने के संकेत 
मनसे ने दिए विधानसभा चुनाव लड़ने के संकेत 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के पदाधिकारियों का पार्टी पर विधानसभा चुनाव लड़ने का दबाव है। इस कारण मनसे विधानसभा चुनाव में उतर सकती है। शुक्रवार को मनसे के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में मुंबई की 36 सीटों के पार्टी विभाग अध्यक्षों व उपाध्यक्षों की बैठक हुई। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में पार्टी के वरिष्ठ नेता बाला नांदगांवकर ने कहा कि सभी पदाधिकारियों ने चुनाव लड़ने की मांग की है। सभी पदाधिकारियों ने कहा कि पार्टी को चुनाव में उतरना चाहिए। नांदगांवकर ने कहा कि पदाधिकारियों के बैठक की रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष राज ठाकरे को दी जाएगी। इसके बाद चुनाव लड़ने के बारे में राज अंतिम फैसला करेंगे। नांदगांवकर ने कहा कि यदि चुनाव लड़ने के बारे में फैसला होता है तो पार्टी अधिकांश सीटों पर चुनाव लड़ेगी। नांदगांवकर ने कहा कि मनसे अब तक विधानसभा चुनाव अकेले लड़ती रही है। लेकिन यदि चुनाव लड़ने पर सहमति हुई तो किस दल के साथ गठबंधन करना है। इसके बारे में चर्चा की जाएगी। 
 

Created On :   20 Sep 2019 3:51 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story