फिलहाल अकेले चुनाव लड़ने की कर रही तैयारी मनसे

MNS is currently preparing to contest elections alone
फिलहाल अकेले चुनाव लड़ने की कर रही तैयारी मनसे
रणनीति फिलहाल अकेले चुनाव लड़ने की कर रही तैयारी मनसे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुंबई मनपा समेत अन्य स्थानीय निकायों के चुनाव में मनसे फिलहाल अकेले दम पर उतरने की तैयारी कर रही है। बुधवार को मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने पार्टी के राज्य स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बांद्रा के एमआईजी क्लब में बैठक की। बैठक में स्थानीय निकायों की तैयारी के लिए विभिन्न समितियों के गठन, उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया और सोशल मीडिया में सक्रियता बढ़ाने को लेकर चर्चा हुई। सूत्रों के अनुसार राज ने पार्टी के पदाधिकारियों को गठबंधन को लेकर चर्चा करने के बजाय चुनावी तैयारी शुरू करने के निर्देश दिए हैं। बैठक के बाद मनसे के पूर्व नगरसेवक संदीप देशपांडे ने कहा कि राज ने फिलहाल स्थानीय निकाय चुनाव अकेले दम पर लड़ने के लिए तैयारी में जुटने के निर्देश दिए हैं। भाजपा से गठबंधन के विकल्प के सवाल पर देशपांडे ने फिर दोहराया कि पार्टी अभी अकेले चुनाव की तैयारी कर रही है। देशपांडे ने बताया कि राज ने चुनाव तैयारी के लिए विधानसभा और लोकसभा वार रिपोर्ट मांगी है जिसको पार्टी के पदाधिकारी 15 फरवरी तक उन्हें सौंप देंगे। पिछले साल प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटील और विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने राज से अलग-अलग मुलाकात की थी। उस समय पाटील ने कहा था कि यदि मनसे उत्तर भारतीयों के खिलाफ अपनी भूमिका बदलती है तो भाजपा को गठजोड़ करने में कोई आपत्ति नहीं होगी। जिसके बाद से भाजपा और मनसे के बीच गठबंधन को लेकर लगातार अटकलें शुरू हैं। फिलहाल उत्तर प्रदेश में विधानसभा का चुनाव चल रहा है। इसलिए भाजपा और मनसे दोनों दल गठबंधन को लेकर पत्ते खोलने को तैयार नजर नहीं आ रहे हैं। 

 

Created On :   2 Feb 2022 9:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story